Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-राजस्थान राज्य कृषि अधिकारी संघ ने अपनी मांगों को लकर ज्ञापन सौंपा।


वीरधरा न्यूज।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान कृषि अधिकारी संघ की ओर से 12 सुत्रीय मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार स्वामी को आगामी कृषि बजट में शामिल करने को लेकर मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
कृषि अधिकारी संघ के जिला प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश सिरोया एवं जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य में पहली बार कृषि आम बजट अलग से पेश किया जायेगा जिसमें मुख्य रूप से प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय सृजित करने, कार्यालय उप निदेशक कृषि (विस्तार) में सहायक निदेशक (मुख्यालय) के नाम से पद सृजन, विभाग में ही अनुसंधान संवर्ग की तर्ज पर कृषि अधिकारी की आगामी पदौन्नति 6600 ग्रेड पे पर करने, विभाग में स्थानान्तरण नीति बनाने, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) एवं उप निदेशक उद्यान के कार्यालय जिला स्तर पर विस्तारित करने, आत्मा कार्यालय में उप परियोजना निदेशक (आत्मा) के 2 पद यथावत रखने, सभी सहायक निदेशक कार्यालय में पदीय संरचना समान रूप से हो तथा प्रत्येक कार्यालय में एक कृषि पर्यवेक्षक कृषि अधिकारी के सहयोग के रूप में पद का सृजन करने, राज्य के समस्त उत्कृष्ठता केन्द्र पर एक कृषि अधिकारी पद का सृजन एवं आदान निरीक्षकों की कानुनी सलाह हेतु उप निदेशक कृषि कार्यालय में कार्यालय स्तर पर विधि सलाहकार पद का सृजन हो। ज्ञापन देने वालों में अंशु चौधरी, मुकेश कुमार धाकड़, गोपाल लाल धाकड़, डॉ0 विमल सिंह राजपुत आदि कृषि अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!