Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-750 छात्र-छात्राओं व ग्राम वासियों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।

वीरधरा न्यूस।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।पुरस्कृत शिक्षक फोरम चित्तौड़गढ़ व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाथी का खेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु नाथी का खेड़ा व बोरदा के छात्र-छात्राओं व ग्राम वासियों को काढ़ा पिलाया गया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बोरदा भगवान लाल सुथार ने बताया कि काढ़ा पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिलाध्यक्ष बसंतीलाल पंचोली प्रधानाध्यापक मुबारक खान शिक्षक भूरा राम कुम्हार एवं विद्यालय परिवार द्वारा तैयार किया गया। काढ़ा बनाने में नीम गिलोय नीम के डंठल नावा तुलसी वन तुलसी द्रोणपुष्पी अदरक सहजना के पत्ते अडूसा के पीले पत्ते लॉन्ग काली मिर्च हल्दी दालचीनी कुटक चिरायता देसी गुड़ गोजिव्ह्यादी क्वाथ पानी आदि का उपयोग किया गया। काढ़ा वितरण में व्याख्याता कैलाश चंद्र शर्मा प्रीति चास्टा प्रीति खोईवाल कमला भांबी व्याख्याता गोपाल लाल जाट व्याख्याता प्यार चंद गवारिया कमल दशोरा रमा त्रिपाठी कविंद्र सिंह राठौड़ बाबूलाल मीणा किशन लाल शर्मा रतन लाल सालवी वरिष्ठ लिपिक विनोद भांड माधुलाल सालवी आदि ने कोविड नियमों की पालना करते हुए सहयोग प्रदान किया।

Don`t copy text!