Invalid slider ID or alias.

डुंगला-राजकीय आयुर्वेद औषधालय चिकारडा मे वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए वितरित किये कोरोना किट।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल चिकारडा।
डुंगला। राजकीय आयुर्वेद औषधालय चिकारडा मे वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए आयुर्वेदिक औषधि कीट व आयुष 64 कैप्सूल का वितरण मुख्य अतिथि चिकारडा चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. देवीलाल गुर्जर व ग्राम पंचायत सरपंच रोडीलाल खटीक के आतिथ्य मे 200 कीट का वितरण किया गया।
इस मौके पर ग्राम के महिला, पुरुष को सोसियल डिस्टेंस, मास्क, सेनेटाइज व सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान मे रखते हुए किया गया। वही ग्रामीणों को कोरोना के बचाव की जानकारी भी दी गई। गर्म पानी का सेवन, गोल्डन मिल्क, साबुन से हाथ धोना, ठण्ड से बचाव, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए शतावरी व अशवगंधा का सेवन, च्यवनप्राश का सेवन, नमक के गरारे, चाय मे सौठ, कालीमिर्च, पीपल, तुलसी, दालचीनी, अदरक, मूलेठी डालकर सेवन करे। कोरोना कीट मे (गोजिहवादि क्वाथ, वातशलैषमिक , ज्वर हर क्वाथ, दशमूल क्वाथ, मधुयषटी, व अन्य औषधिया डाल कर) साथ मे श्वास, कास, प्रतिशयाय के लिए मिश्रण दिया गया। इस मौके पर ग्राम के कई ग्रामीण उपस्थित थे। जिनको कोरोना वितरण किया गया।

Don`t copy text!