वीरधरा न्यूज़।राशमी @ श्री शंभुलाल आचार्य।
राशमी। मंगलवार को भारतीय किसान संघ शाखा राशमी की ओर से देशव्यापी आंदोलन तहत लागत के आधार पर फसलो की लाभकरी मूल्य की सुनिश्चित के संदर्भ मे तहसीलदार घनश्याम शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं 36 प्रांतों के अध्यक्ष,मंत्रियों तथा संगठन मंत्रियों के गहन मंथन के बाद तीन कृषि सुधार आंदोलन में 5 संशोधन करने के पश्चात उन्हें लागू करने की मांग की। और कानूनों में लाभकारी मूल्य का कोई जिक्र नहीं हैं। इसलिए तो कानून लाया जावे,किंतु लाभकारी मूल्य को कानूनी स्वरूप प्रदान किया जावे। वहीं सितंबर 2020 में भारतीय किसान संघ द्वारा देश में 20000 ग्राम सभाएं करते हुए ग्राम सभाओं द्वारा पारित प्रस्ताव प्रधानमंत्री एवं कृषि मंत्री भारत सरकार को भिजवाए गए। उसके परिणाम की प्रतीक्षा एवं कविड नियमों का ध्यान रखते हुए पुनः 8 दिसंबर 2021 को एक ही दिन में देश भर के 513 जिला केंद्रों पर धरना प्रदर्शन हुए जिसमें लाखों किसानों ने भाग लिया । इस बीच तथाकथित किसान आंदोलन दिल्ली बॉर्डर के नाम पर प्रधानमंत्री द्वारा तीनों कानून वापस लिए गए। इस घोषणा से देश भर का लघु एवं सीमांत किसान स्तंभ रह गया। उसकी सभी आशाएं धाराशही हो गई। किसानों को उनकी उपज का मूल्य नहीं मिलने के कारण किसान और कर्जदार होता जा रहा हैं। यद्यपि सरकार अपने ढंग से कई प्रकार की मदद करती हैं। परंतु इसका क्रियान्वयन सही ढंग से ना होने के कारण किसान की दशा में सुधार नहीं हो पा रहा हैं। परेशान किसान मांग कर रहे हैं उसकी फसल का मूल्य लागत एवं लाभ जोड़कर भुगतान की व्यवस्था बने इसके लिए कानूनी प्रावधान करते हुए क्रियान्वयन की प्रक्रिया प्रस्तुत की जाए।
ज्ञापन देने के दौरान गंगरार के तहसील अध्यक्ष प्रभारी माधव लाल तेली,राशमी तहसील अध्यक्ष देवी लाल अहीर उपरेडा,जिला कार्यकारणी सदस्य सीता राम अहीर जाडाना,शंकर लाल अहीर मरमी,सह मंत्री बाबरु गाड़री, रतन सुखवाल जाडाना,मोहन अहीर, सीता राम चंदनपुरा सहित कई किसान उपस्थित थे।
Invalid slider ID or alias.