वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं 36 प्रांतों के अध्यक्ष महा मंत्रियों तथा संगठन मंत्रियों ने गहन मंथन करने के बाद तीन कृषि सुधार अध्यादेशो में 5 संशोधन कराने के पश्चात उन्हें लागू करने की मांग की, साथ ही कानूनों में लाभकारी मूल्य का कोई जिक्र नहीं है, इसलिए चाहे चौथा कानून लाया जावे किंतु लाभकारी मूल्य को कानूनी स्वरूप प्रदान किया जावे, इसी संदर्भ में भारतीय किसान संघ द्वारा सितंबर माह में 20 हजार ग्राम सभाएं करते हुए ग्राम सभाओं द्वारा पारित प्रस्ताव प्रधानमंत्री ओर कृषि मंत्री भारत सरकार को भिजवाए गए। लेकिन फिर भी किसानों को उनकी उपज का मूल्य नहीं मिलने के कारण किसान गरीब और कर्जदार होता जा रहा है। यद्यपि सरकार अपने ढंग से कई प्रकार की मदद करती है। परंतु इसका क्रियान्वयन सही ढंग से ना होने के कारण किसान की दशा में सुधार नहीं हो पा रहा है। परेशान किसान मांग कर रहा है कि, उसको उसकी फसल का मूल्य लागत एवं उस पर लाभ जोड़कर भुगतान की व्यवस्था बने। इसके लिए कानूनी प्रावधान करते हुए क्रियान्वयन की प्रक्रिया प्रस्तुत की जावे। तब बेरोजगारी की वर्तमान स्थिति में अधिक से अधिक नौजवान खेती की ओर आकर्षित होंगे। देश में बेरोजगारी की समस्या का समाधान भी इसी रास्ते से निकल सकता है। हम तो केवल अपना हक मांग रहे हैं। इस मांग की स्वीकृति प्रदान कर आमजन को लाभ पहुचाये। इस प्रदर्शन में अध्यक्ष काशीराम शर्मा, मंत्री अंबालाल जाट, राजमल तेली डूंगला, विष्णु प्रकाश अहीर आलोद, अंबालाल जाट लक्ष्मीपुरा, प्रहलाद अहीर आलोद, पकार लाल मलुकदास खेड़ी, गंगाराम अहीर खेड़ा अहिरान, उदय लाल, मोहनलाल, आलोद, माधु लाल जाट, श्री लाल, शंकरलाल, चुन्नीलाल, मोहनलाल, परसराम आदि किसान उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट दुर्गेश जोशी ने किया।