Invalid slider ID or alias.

डुंगला-कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। कॉविड स्वास्थ्य सहायकों को संविदा केंडर में शामिल करने व सम्मानजनक वेतन की मांगों को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के नेतृत्व में ब्लॉक डूंगला पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया पूर्व में भी ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन किया गया लेकिन सरकार ने अभी तक कोविड स्वास्थ्य सहायकों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया 7 महीने से कोविड स्वास्थ्य सहायक बिना किसी छुट्टी के व बिना कार्य दाईरे के दिन में 12 से 14 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं
कोविड जैसी महामारी में काम करने पर अगर किसी की जान जाती है तो सरकार की तरफ से बीमे का भी प्रावधान नहीं है इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार द्वारा संज्ञान में न लेने के विरोध स्वरूप डूंगला ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य सहायकों ने आज सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डूंगला पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो प्रदेश में उग्र आंदोलन होगा सभी को कोविड स्वास्थ्य सहायक सड़कों पर उतरेंगे जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
प्रदर्शन में दिनेश गायरी, कविता जाट, बीना खटिक नितेश गिरी, अतुल कुमावत, मुकेश खटीक, ललित गवारिया, प्रकाश तेली, सोमेश्वर शर्मा, सिद्धराज, दिलीप सिंह एवं समस्त सी एच ए एन ए उपस्थित थे।

Don`t copy text!