Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-बीसीडब्ल्यू कॉलोनी में जिला कलक्टर ने जाना कोरोना संक्रमितों का हाल मरीजों को पर्याप्त उपचार मिले, इस हेतु कलक्टर निरन्तर कर रहे मोनिटरिंग।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने चंदेरिया स्थित बिरला सीमेंट वर्क्स कॉलोनी में पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीजों के घर जाकर सोशल डिस्टेंस रखते हुए उनका हालचाल पूछा। इस दौरान उन्होंने मरीजों को नियमित उपचार लेते रहने एवं आइसोलेशन का अच्छे से पालना करने हेतु कहा। मरीजों ने भी ज़िला कलक्टर द्वारा उनके घर आकर कुशलक्षेम पूछने पर प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान यूनिट हेड श्री सुनील सूद और सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर भी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर निरंतर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमित मरीजों को पर्याप्त उपचार मिले एवं उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। जिला कलेक्टर श्री मीणा ने बताया कि बुधवार को घर-घर दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। इसके तहत मेडिकल टीम के अलावा वे खुद भी मरीजों से हालचाल जानने पहुंचेंगे। गौरतलब है कि शनिवार को जिला कलेक्टर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्थापित कंट्रोल रूम पहुंचे थे एवं वहां से मरीजों को खुद फोन कर उनका हालचाल पूछा था। जिला कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा निरंतर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर गम्भीरता से मॉनिटरिंग कर रहे हैं एवं सुनिश्चित कर रहे हैं कि मरीजों को कोई परेशानी ना हो।

Don`t copy text!