वीरधरा न्यूज़। नागौर/नोखा चांदावता@ श्री दौलत सिंह चांदावत।
नोखा चांदावता । राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों के लिए अनिवार्य कंप्यूटर कोर्स आरएससीआईटी को महिलाओं के लिए निशुल्क शुरू किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं के लिए इंदिरा महिला शक्ति योजना के तहत नि:शुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। नोखा चांदावता में श्री दरियाव ईमित्र एण्ड आरकेसीएल सेंटर संचालक रामप्रकाश रियाड़ ने बताया कि महिलाओं एवं छात्राओं को निशुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स का 3 महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। परीक्षण पूरा होने के बाद वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। आवेदन करने की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास, श्रेणी का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो एवं उम्र 16 से 40 वर्ष होनी अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम दिनांक 15 जनवरी है, तथा आवेदन आरकेसीएल ज्ञान केंद्र ई-मित्र पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। बताई गई समय अवधि पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।