वीरधरा न्यूस।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।“मैंने कई जिलो के दौरे किये तथा वरिष्ठो के संगठन भी बने हुवे है व कार्यप्रणाली भी देखी परन्तु वरिष्ठ नागरिक मंच चित्तौडगढ़ जैसा श्रेष्ठ मंच और कही भी नहीं है और ये सब संभव हुवा है आप सबकी सेवा भावना के कारण जिन्होंने दुसरो के जीवन में जीने का उद्देश्य पैदा किया व आप सबने भी आपके जीवन को उत्साह से जीने का मकसद बना रखा है तथा इस मंच के जनक स्व.आर.सी.डाड सा.ने ऐसी नीवं तैयार की है कि इस मंच के माध्यम से हर वरिष्ठजन अपने आपको गौरान्वित महसूस करता है वही मंच की परम्परा के अनुसार की गई सर्वधर्म प्रार्थना को ही जीवन का मूल मन्त्र बताते हुवे अपनी बात दो-तीन छोटी छोटी कहानियों के माध्यम से हर जीवन में कष्ट आना-जाना व ईश्वरीय रूप को प्राप्त करने सम्बन्धी विचार पूर्व जिला कलेक्टर व वर्तमान शासन सचिव सामजिक न्याय एवं आधिकारिता एवं जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग डा.समित शर्मा ने अपने उद्बोधन में आज वरिष्ठ नागरिक मंच जिला मुख्यालय के कार्यकारिणी सदस्यों से रूबरू होते हुवे कहे”।
उन्होंने मंच से अपने लगाव की बात करते हुवे कई स्मरण बताये तथा कहा कि स्व. आर.सी.डाड सा.जैसा जीवन हम सबको सदा प्रेरणा देता रहेगा जिन्होंने अपने अनुभव से कई वरिष्ठो व आमजन को जीवन जीने की राह बताई व इस मंच की पूरे भारत में एक पहचान प्रदान की है जहां आकर अपनापन लगता है।
इससे पूर्व डा. समित शर्मा का जिलाअध्यक्ष बसंती लाल जैन ने माल्यार्पण संस्थापक अध्यक्ष नवरतन पटवारी ने मेवाड़ी पगड़ी व डा.भगवत सिंह तंवर,ओम प्रकाश आमेरिया व अन्य पदाधिकारीयों ने तिलक व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया तथा शाब्दिक रूप से जिलाध्यक्ष जैन ने स्वागत करते हुवे डा.समित शर्मा के कार्यप्रणाली की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुवे प्रेरणास्रोत बताया ,विशिष्ठ अथिति के रूप में मेवाड़ विश्वविधालय के निदेशक गोविन्द लाल गदिया व पूर्व पार्षद सुधीर जैन का भी माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया
सभा को संबोधित करते हुवे मंच संस्थापक अध्यक्ष नवरतन पटवारी ने मंच की गतिविधियों पर प्रकाश डाला व इसके स्थापना से अब तक की सफलताओं को संक्षिप्त में बताते हुवे नई कार्यकारिणी को और नए आयाम स्थापित करने का आव्हान किया। सभा में डा.भगवत सिंह तंवर व योगेश जानी ने भी संबोधित किया वही महेंद्र जैन व अंजना जैन ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
बलवंत सिंह शिसोदिया, राधेश्याम चास्टा, कृष्णगोपाल सोनी,कल्याण मल आगाल, रमेश चन्द्र चास्टा, शशिरंजन तिवाड़ी,सत्यनारायण इनाणी, बालू राम रेगर,मनवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण भारद्वाज, बद्री लाल स्वर्णकार, मीरा सोनी, के.एल. नाराणीवाल, श्याम वैष्णव, महेश बसेर,भंवर लाल ओझा, के.एल.खंडेलवाल, टपूभाई भट्ट, डा.सुशीला लड्ढा,अखिलेश श्रीवास्तव, इंद्रलाल आमेटा, देवीलाल आमेरिया, हीरालाल मेनारिया,देवेन्द्र शर्मा, भगवती लाल व कार्यालय सचिव राम नरेश डाड,समाज कल्याण अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन मंच के महासचिव राधेश्याम आमेरिया ने करते हुवे बताया कि वरिष्ठजनों व मंच के प्रति स्नेह व सम्मान के कारण आज डा.शर्मा का अपनत्व प्राप्त हुआ है वही मंच के पूर्व कार्यकारी महासचिव दिनेश खत्री ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे कहा कि डा.समित शर्मा ने जेनेरिक दवा को धरातल पर लाकर बहुत बड़ा योगदान दिया है तथा आज मंच पूरे भारत में नंबर एक पर है जिसका श्रेय स्व.डाड सा.के मार्गदर्शन को ही जाता है।