चित्तोडगढ़-देवरी में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, कबड्डी में रतनपुर ओर वॉलीवाल में ठिकरिया रहा विजेता।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।डांगी पटेल समाज की 9वी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन देवरी के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में हुआ।
संस्थान के जिला प्रवक्ता शोभालाल डांगी ने बताया कि तीन दिविसीय खेलकुद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले रविवार को हुऐ जिसमें कबड्डी में विजेता रतनपुर उपविजेता नोगावा रही ओर वॉलीवाल में विजेता ठिकरिया उपविजेता मेजबान देवरी रही, क्रिकेट के विजेता शंभूपुरा उप विजेता ठिकरिया, रस्साकसी खेल में विजेता ठिकरिया उपविजेता अमराणा रहा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या थे, अध्यक्षता सावा मंडल अध्यक्ष रतन डांगी ठिकरिया ने की, विशिष्ट अतिथि भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष रामलाल तेजपुरा, जिलाध्यक्ष नटवर डांगी फलवा, देवरी सरंपच चांदीदेवी डांगी, प.स सद्स्य सीमा, महामंत्री कैलाश बांसा, जीएसएस अध्यक्ष नंदराम , सेमलिया सरपंच प्रतिनिधी राजू डांगी, लागच सरपंच शान्तिलाल , पुनवाली सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश, सचिव देवीलाल लांगच, खेलमंत्री मगनीराम शंभूपुरा, हीरालाल मायरा , राजू अमराना, प्रकाश गिलुंड, संस्थान के पधाधिकारी ओर आयोजक कमेटी देवरी आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने अपने सम्बोधन में कहा की डांगी समाज हर साल यह आयोजन करवाता है जो एक बहुत अच्छी पहल है, जिससे समाज में एकता बनी रहती है, डांगी समाज का मेरे लिए हर समय सहयोग रहता उसका में ऋणी हूं ओर केंद्र सरकार की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी से चंबल का पानी बहुत जल्द चित्तौड़ वासियों को मिलने वाला है, विधायक ने देवरी गांव में समाज के नोहरे के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की, संस्थान के जिला अध्यक्ष नटवर डांगी ने कहा की जो समाज के हित मे होगा, ओर समाज के साथ में जो खड़ा रहेगा उनके साथ हमारा समाज ओर हम हर समय खड़े रहेंगे, जो समाज को गुमराह ओर विश्वासघात करेगा उनके खिलाफ समाज एकजुट होकर मौका आने पर जवाब दिया जायेगा।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि कमलेश पुरोहित ने कहा कि डांगी समाज में अधिकतर किसान वर्ग से हैं, ओर किसानों के लिए भूमि विकास बैंक में कई प्रकार के योजना उपलब्ध है जो हमारे किसान भाई आवश्कता अनुसार ले सकते हैं।
इस कार्यक्रम में चित्तौड़ प्रधान देवेंद्र कंवर ने देवरी में महिला स्नान घर बनाने की घोषणा की, कार्यकर्म का संचालन मंडल अध्यक्ष रतन डांगी ठिकरिया ने किया ओर आभार प्रकट देवरी सरंपच प्रतिनिधि मंगनीराम ने किया।
आगमी प्रतियोगिता चरलिया गदीया में आयोजित होगी।