चित्तोडगढ़- शादी का झांसा देकर शादी कर दुल्हन ने पति को नींद की गोलियां खिला हुई फरार, ठगेरी दुल्हन व तथाकथित मांसी को किया गिरफतार।
वीरधरा न्यूज।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़-दिनांक 22.07.2021 को प्रार्थी ओकेश कुमार शर्मा पिता स्व. राम दयाल शर्मा जाति ब्राहमण निवासी सांखली पुलिस थाना राशमी जिला चितौडगढ ने उपस्थित थाना हो एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि करीब चार माह पूर्व कंचनदेवी शर्मा व श्यामसुन्दर शर्मा निवासी जयपुर हाल भीलवाडा ने मेरे मामा रोशनलाल निवासी पसुन्द को फोन कर बताया कि हमारे पास ब्राह्मण समाज की लडकिया है। तुम्हारे भाणेज ओकेश की शादी करा देंगे। लडकिया गरीब परिवार की होने से आर्थिक सहायता करनी होगी व मेरे मामा के फोन पर लडकी पूजा पटेल का फोटो भेजा तो मेरे मामा ने हां कर दी जिस पर कंचनदेवी शर्मा व श्यामसुन्दर शर्मा सांखली आये व मेरे मामा व बडे भाई विनोद से बातचीत कर दो लाख पचास हजार रूपये देकर पूजा की मेरे साथ शादी कराना तय हुवा व दिनांक 13.07.2021 को कंचनदेवी व श्याम सुन्दर शर्मा ने हमारे को अजमेर बुलाया जहां पर स्टाम्प पर लिखा पढी कर पूजा की शादी मेरे साथ करा पूजा को लेकर हम सांखली आ गये। दिनांक 17.07.2021 को मेरे मामा के लडके की शादी होने से मेरा पूरा परिवार पसुन्द गया हुवा था। घर पर मै व पूजा दोनो ही थे कि सांय करीब 6 बजे प्रार्थी को चाय पिला बेहोश कर पूजा फरार हो गई है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। दौराने अनुसंधान मुलजिमानो की धर पकड हेतु पुलिस टीम का गठन किया जाकर मुलजिमानो की तलाश की जाकर प्रकरण में दिनांक – 23.07.2021 को श्याम सुन्दर पिता सीताराम उम्र 48 साल निवासी पंचमुखी हनुमान मन्दिर के पास जयपुर हाल किराये प्रतापनगर स्कूल के पिछे भीलवाडा व कंचनदेवी पत्नी विष्णुदत्त शर्मा उम्र 42 साल निवासी बीकानेर गंगाशहर बीकानेर हाल प्रतापनगर स्कूल के पिछे भीलवाडा थाना प्रतापनगर भीलवाडा व सारण होस्पीटल के पास आशा भार्गव का मकान अजमेर थाना क्रिशचनगंज अजमेर को गिरफतार किये जाकर पेश न्यायालय किये जाकर जैल भिजवाये गये।
तत्पश्चात प्रकरण में अदम गिरफतार धोखेबाज दुल्हन पुजा पटेल की तलाश की गई किन्तु पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों व प्रार्थी के जानकारी के अनुसार धोखेबाज दुल्हन पुजा पटेल पुत्री सूर्य प्रकाश पटेल निवासी लहनपुर मिर्जापुर उत्तर प्रदेश की तलाश की गई, किन्तु लूटेरी दुल्हन द्वारा अपना उक्त पता मिथ्या दिया जाने से वहा पर नही मिली एवं सकुनत तस्दीक सही नही होना पाया गया।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक कपासन गीता चौधरी के सुपरविजन में थाना अधिकारी शिव लाल मीणा द्वारा अपने निकट मार्गदर्शन में जॉच अधिकारी रणवीर सिंह हैड कानि. एवं. कानि. रामावतार, राम लाल व महिला कानि. धारणा की एक टीम का गठन किया जाकर तकनीकी साधनों का प्रयोग करके एवं मुखबीर की सुचना पर प्रकरण में वांछित पुजा पटेल पत्नि संजय सिंह पटेल पुत्री सुर्य प्रकाश पटेल उम्र 23 साल निवासी कुरन पोस्ट नई बाजार थाना पन्नूगंज सोनभद्र जिला सोनभद्र हाल किराये पी.एम. सिंह तारानगर मुरारी चौक थाना लंका वाराणसी जिला वाराणसी युपी की तलाश की जाकर दिनांक – 06.01.2022 को पुजा पटेल को बनारस से दस्तयाब कर पुजा पटेल की निशादेही से पुजा पटेल की शादी के समय उपस्थित रही तथाकथित मांसी पुजा राजपुत उर्फ जय देवी पत्नि स्व. संजय सिंह राजुपत पिता फकीर चन्द चौहान राजपुत उम्र 47 साल पेशा गृहणी निवासी बथुआ सुरेखापुरम् महुआरिया थाना कटरा कोतवाली मिर्जापुर जिला मिर्जापुर युपी को उसकी सकुनत से दस्तयाब की जाकर वास्ते पुछताछ थाना राशमी पर लेकर आए। पुछताछ से दोनों ने प्रार्थी के साथ में घटना कारित करना स्वीकार किया जाने से दोनों को प्रकरण में गिरफतार की जाकर पेश न्यायालय कि जाकर दोनों को पुलिस अभिरक्षा में प्राप्त कि गई। दोनों की निशादेही से प्रकरण मे प्रार्थी मामला से शादी की एवज में प्राप्त की गई राशी को बरामद किया जाने का प्रयास किया जा रहा है।