डुंगला-उपखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने डूंगला सहित मंगलवाड़ में किया फ्लैग मार्च।
वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्रीपवन अग्रवाल।
डूंगला। उपखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते उपखंड प्रशासन ने डूंगला सहित मंगलवाड़ में किया फ्लैग मार्च जानकारी में उपखंड प्रशासन द्वारा बताया गया कि डूंगला क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी कोरोना विस्फोट जारी रहा। शुक्रवार दोपहर में जारी सूची में डूंगला ब्लॉक में आए कुल 20 पॉजिटिव इसमें से 3 लोठियाना, 1 मंगलवाड़, 16 डूंगला कस्बे में कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसको लेकर उपखंड के अधिकारियों में चिंता का विषय रहा है। इसको लेकर उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीण, टीडीआर पन्ना लाल रेगर, बीसीएमओ माधव सिंह मीणा , विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा डूंगला थानाधिकारी सुरेश चंद्र मीणा ने डूंगला के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के द्वारा लोगों को आगाह किया और बताया कि सभी मास्क पहने, सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करें , नहीं तो शनिवार से शक्ति दिखाते हुए चालान बनाए जाएंगे। इसी के तहत मंगलवाड़ में भी फ्लैग मार्च निकाला गया जहां पर ग्रामीणों को आगाह किया गया तथा कोरोना से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य बताया गया। मंगलवाड़ चौराहा पर फ्लैग मार्च निकालते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को आगाह किया। फ्लैग मार्च में मंगलवाड़ थाने के थानाधिकारी गोकुल लाल डांगी पुलिस चौकी प्रभारी असराम मय जाब्ते के साथ एसडीएम मोहर सिंह मीणा ,टीडीआर पन्नालाल रेगर, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा ,बीसीएमओ डॉक्टर माधव सिंह मीणा ,डॉ पंकज कीर, खंड कार्यालय के सुभाष चंद्र आदि मौजूद थे।