नागौर/ नोखा चांदावता-राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल की तैयारियों को लेकर पूर्वाभ्यास कार्य जोरों पर। राजस्व गांवों की कब्बङी टीमों का गठन।
वीरधरा न्यूज़।नोखा चांदावता @ श्री दौलत सिंह चांदावत।
नोखा चांदावता। राज्य सरकार के राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के आयोजन के तहत ग्राम पंचायत दधवाङा में छात्र- छात्रा वर्ग द्वारा शुक्रवार को पूर्वाभ्यास कार्य का शुभारंभ पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी अशोक मेहता के निर्देशानुसार शुक्रवार को हुआ ।
इस दौरान राउमावि दधवाङा प्रांगण में शुक्रवार को 11 बजे से पहले दिन के कब्बङी खेलों का आयोजन हुआ।
इस दौरान मिली जानकारी अनुसार कब्बडी का पहला मैच छात्रा वर्ग में ग्राम दधवाङा व गागुङा टीम के मध्य खेला गया।
जिसमें दधवाङा टीम ने टॉस जीतकर खेल शुरू हुआ दोनों टीमों के बीच कङे मुकाबले में 30-30 पोइंट के साथ मैच टाई रहा ।
इसी प्रकार दुसरा छात्र वर्ग में दधवाड़ा टीम व गागुङा टीम के मध्य खेला गया।
जिसमें कप्तान अरवेन्द्र राठौड़ के शानदार प्रदर्शन के चलते गागुङा टीम को 38-17 के भारी अंतर से हराया।
इस दौरान पीईईओ अशोक मेहता, मैच रेफरी रामचन्द्र चौधरी, कोच रविन्द्र कुमार पारीक, रामप्रताप जागीङ, स्कोरर विनोद मेहरा, पुसा मोहम्मद, गोविंद सिंह चारण, रामनिवास बाज्या सहित दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में मैच हुऐ।
शारीरिक शिक्षक रविन्द्र कुमार पारीक ने बताया कि पंचायत स्तर पर टूर्नामेंट करवा कर ब्लॉक स्तर पर टीम को भेजा जाएगा, इसी दौरान बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उद्देश्य ग्रामीण खिलाड़ियों को मौका देकर उच्च स्तर पर पहुंचाना है।