Invalid slider ID or alias.

नागौर/मेड़ता रोड-प्रेमहरि प्राणी मात्र सेवा संस्थान की तरफ से गौशाला मे गायों के लिए बनाई ढाई क्विंटल लापसी।

 

वीरधरा न्यूज।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड।निकटवर्ती क्षेत्र के नागड़ी ग्रामपंचायत में चल रही भागवत कथा के दौरान कथावाचक संत प्रेमहरि महाराज ने कथा प्रसंग के दौरान गौ माता की महिमा का बखान किया उन्होंने कहा कि गाय इस देश की धरोहर है गाय प्राणी नहीं बल्कि इस देश की प्राण है इस धरती पर गाय से ज्यादा कोई पवित्र नहीं संत श्री ने कहा कि गाय का गोबर और गोमूत्र इतना पवित्र है कि जिससे घर आंगन को पवित्र किया जाता है तो वह खुद कितनी पवित्र होगी जरा विचार करें। इस अवसर पर संत प्रेम हरि महाराज ने सर्दी के मौसम को देखते हुए श्री बाबा रामदेव गौशाला में प्रेम हरि प्राणी मात्र सेवा संस्थान की तरफ से ढाई क्वांटल लापसी बनाकर गायों को खिलाई।
इस अवसर पर कुंभारा महंत बुद्धा नाथ महाराज, श्याम नाथ, श्री बाबा रामदेव गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष रतन सिंह बेनीवाल, सरपंच बलदेव राम सोऊ, सोनाराम फागोड़िया, पं. स. स. जंवरीराम सारण,भोलाराम हटीला, जंवरी दास, केवल राम माली, सहीराम सारण, हरीश सारण, केसाराम लोल, मोती सिंह राजपूत, रामदीन संत, गोविंद लोल, श्रवण सियाग आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!