पत्रकार श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार की रिपोर्ट
चित्तौड़गढ़
राज्यभर में बिना जिला प्रमुख एवं प्रधानों के चल रही ‘पंचायती’ राज व्यवस्था में अब जिला परिषदों व पंचायत समितियों के चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। वही मैदान में डटे रहे उमीदवार अपना अपना चुनाव प्रचार कर मतदाताओं को रिझाने में लग गए है। माना जा रहा है कि पंचायत समिति गंगरार की भावी प्रधान की दावेदार चोगांवड़ी निवासी लक्ष्मी कंवर राणावत को पार्टी ने वार्ड नम्बर 10 से चुनावी मैदान में उतारा है। बीते दिवस लक्ष्मी कंवर राणावत ने अपने चुनाव प्रचार का आगाज पुठोली स्थित लालबाई फूलबाई शक्तिपीठ मंदिर दरबार मे माँता के चरणों मे चुनावी पर्चा रखकर किया। जहाँ लक्ष्मीकंवर राणावत अपने पुत्र युवा किसान नेता रविन्द्र सिंह राणावत (रवि बन्ना) के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के रूबरू हुईं और कार्यकर्ताओं व उपस्थित जनसमुदाय से कांग्रेस के पक्ष में कड़ी से कड़ी जोड़ने हेतु मतदान करने की अपील की गई। वही रविन्द्र सिंह राणावत ने मेवाड़ी भाषा मे वार्ड नम्बर 10 से उनकी माता को जीताकर पंचायत समिति भेजने की अपील कर क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास की जिम्मेदारी ली गई। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी, विधूड़ी साहब जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस नेता शंकरलाल खटीक, शिव वैष्णव, ललित सिंह भाटी, सुरेश सुवालका, बंटी सुवालका, रमेश गुर्जर, कालू सुथार, तुलसीराम गाडरी, राधेश्याम वैष्णव सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Invalid slider ID or alias.