नागौर/ नोखा चांदावता-रिमझिम बारिश और ठंडी हवाओं से बढ़ी सर्दी, नागौरी पान मेथी फसल में भारी नुक़सान।
वीरधरा न्यूज।नोखा चांदावता@ श्री दौलत सिंह चांदावत।
नोखा चांदावता । कस्बे सहित दधवाडा़, शिव, रोल चांदावता, देशवाल, गागुडा, छापरी खुर्द, हरसोलाव, भाटियों की ढाणी, धवा, रूण, सिराधना सहित ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हुआ। अचानक मौसम बदलाव से सुबह से पूरे दिन चला ठंडी हवा व रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा। रिमझिम बारिश व ठंडी हवाओं के चलने से ठंडक बढ़ गई, आम लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित रही। लोगों ने सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया, जिससे सर्दी से बचा जा सके। किसान अजित सिंह चांदावत, हनुमान राम जाजड़ा, मनोहर सैनी ने बताया कि मावठ के चलते इस बारिश से तारामीरा, सरसों, गेहूं की फसलों में किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा। वही ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण सुखाई हुई पान मेथी फसल खराब हो गई, जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ। किसानों ने सुखाई हुई नागौरी पान मेथी को बारिश से बचाने के लिए काफी प्रयास किया, परंतु बारिश से 80 प्रतिशत पान मेथी की फसल खराब हो चुकी है। जिन किसानों ने पान मेथी की फसल पर आस लगाए बैठे थे, उनको निराशा से गुजरना पड़ेगा।