वीरधरा न्यूज।सोनियाना @ श्री कालु सेन।
सोनियाना। फॉलोअप शिविरों में आकर प्रत्येक परिवादी अपने प्रकरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें उक्त विचार कपासन पंचायत समिति भैरूलाल चौधरी ने भू अभिलेख निरीक्षक मुख्यालय पाण्डोली स्टेशन पर आयोजित फॉलो अप शिविर में व्यक्त किये। प्रधान ने अपने संबोधन में बताया की प्रशासन गांवो के संग आयोजित शिविरो में आये सभी प्रकरणों का निस्तारण इन शिविरो तक हर हाल में करना प्रशासन की सम्पुर्ण जिम्मेदारी है। साथ ही आम नागरिक किसी नये प्रकरण समस्या से भी प्रशासन को अवगत करा समाधान पा सकते है। वहीं इन शिविरो के मध्यनजर राज्य सरकार के नवीन दिशा निर्देशों के अनुसार अगर कोई गरीब परिवार पिछले 30वर्षो से चारागाह भूमी पर निवास कर रहे है एवं इनके पास किसी भी प्रकार की भूमी उपलब्ध नहीं होने पर प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार इन सभी परिवारो को नियमानुसार पटटे दिये जायेंगे। आज के शिविर में ग्राम पंचायत पाण्डोली के अलावा सुरपुर एवं छापरी क्षैत्र के लोगों ने भाग लिया।शिविर में मकान के पट्टे एवं राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण सहित अन्य लाभ भी प्रदान किए गए ।प्रधान चौधरी के अनुसार कपासन पंचायत समिति क्षैत्र में आगामी शिविर धमाना में 7 जनवरी निम्बाहेडा में 10 जनवरी,उमण्ड में 12 जनवरी को आयोजित होगा इसी प्रकार सिंहपुर में 17 जनवरी हथियाना में 19 जनवरी को फॉलोअप शिविर आयोजित किये जायेंगे।