वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। प्रशासन गांवो संग अभियान अंतर्गत 2 अक्टूम्बर से 10 दिसम्बर तक हुए शिविरों में प्राप्त हुई जन समस्याओं के निराकरण की समीक्षा हेतु जिला कलेक्टर के आदेश की पालना में बुधवार को ग्राम पंचायत ताणा में आयोजित फोलोअप शिविर में शिविर प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह तथा तहसीलदार अशोक सोनी ने विभाग वार बारिकी से जानकारी लेते हूए शिकायतों पर समाधान की जानकारी ली। केम्प में प्रशासन अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारियों तथा जन समस्याओं से जुड़े ग्रामीण जन महिलाओं, युवाओं, आदि की उपस्थिति में जिन शिकायतों पर निराकरण नही हो पाये , सुना जाकर समस्याओं का निराकरण किया गया। ग्राम पंचायत ताणा में कानड़खेडा व गुन्दली ग्राम पंचायतों का आयोजित शिविर मे 18 पट्टे, 30 नामांकरण, 54 मूलनिवासी प्रमाण पत्र, 7 पेंशन, 15 से 17 वर्ष के 36 बच्चों का टीकाकरण, 6 रास्ते पीडब्ल्यूडी के नाम दर्ज किया गया।
शिविर में ताणा सरपंच चंदा कुंवर, उपसरपंच मुकेश बुनकर, प.स. सदस्य चमनलाल खटीक, कानड़खेडा सरपंचमदनलाल भील, उपसरपंच होशियार सिंह, गुन्दली सरपंच प्रतिनिधि राम सिंह, ग्राम विकास अधिकारी हरलाल मीणा, नवनीत सोनी, जगदीश शर्मा, सहायक विकास अधिकारी मोहब्बत सिंह, गणेश लाल, गिरीराज सहित विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।