Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-विधायक आक्या ने श्रीमद्भागवत आयोजन में लिया भाग, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए की अपील।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने बुधवार को ग्राम पंचायत आक्या में हो रहे श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भाग लिया और वहां मौजूद लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपील भी की।
जिले में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन के बाद जनप्रतिनिधि भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसी बीच ग्राम पंचायत आक्या के रूपा खेड़ा, सुखवाड़ा, अनगढ़ बावजी गांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। चंद्रभान सिंह आक्या ने वहां अतिथि के रुप में भाग लिया। उन्होंने कथा सुनी और लोगों को संबोधित भी किया।
संबोधन के दौरान उन्होंने कोरोना से बचने के लिए विशेष अपील की। उन्होंने इस दौरान कहा कि सरकार की गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, साथ ही मास्क लगा के रखे। उनकी बातें सुनकर गांव वाले भी काफी खुश हुए। उन्होंने इस दौरान लोगों को जागरूक होने और दूसरे लोगों को जागरूक करने की भी बात कही।

Don`t copy text!