डूंगला- उपखंड क्षेत्र के विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं का मंगलवार को हुआ टीकाकरण।
वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला।उपखंड क्षेत्र के विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं का मंगलवार को हुआ टीकाकरण। जानकारी में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी माधव सिंह मीणा ने बताया कि, राज सरकार की मंशा अनुरूप 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्र छात्राओं को महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 के टीके लगाए जानने के लिए सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। उसी संदर्भ में डूंगला उपखंड में मंगलवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में उपखंड के 34 विद्यालय में टीकाकरण सत्र आयोजित किये गए। जिसमें डूंगला सीएससी के अंतर्गत 13, चिकारड़ा पी एस सी के 8, मंगलवाड़ पीएससी के 6 तथा संगेसरा पीएचसी 7 विद्यालयों में टीके लगाए गए। मंगलवार को खंड के विभिन्न विद्यालयों में 1900 छात्र छात्राओं को कोवैक्सीन के टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया । जिसमें 1833 को वैक्सीन लगा 96.47 का लक्ष्य अर्जित किया गया।भाटोली बागरियान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 60 छात्र छात्राओं के को वैक्सीन लगाई गई वैक्सीनेटर के रूप में कविता जाट अशोक चांदना थे।