वीरधरा न्यूज़।बीदासर@श्री गजराज शर्मा।
बीदासर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने बीदासर में कार्रवाई कर घी व वनस्पति तेल के दो नमूने लिये है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर साँवरमल वर्मा के निर्देशानुसार जिले में शुद्ध के लिये युद्ध अभिसयान चलाया जा रहा हैं। सोमवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने बीदासर में दो नमूने लिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया ने बताया कि तहसीलदार ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में बीदासर में फर्म केवटीया फूड प्राइवेट लिमिटेड से मुंगफली तेल का नमूना लिया गया। इसी तरह फर्म रमेश कुमार महेश कुमार से वनस्पति घी का नमूना लिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार सुभाषचंद व पुलिस टीम भी मौके पर उपस्थित रही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान दूध, मावा, पनीर, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखा मेवा, मसाला की जांच की जाएगी। अभियान के दौरान डिकॉय आपरेशन भी किए जाएंगे।