Invalid slider ID or alias.

मेड़ता रोड़-प्रेम सिर्फ इंसानों में ही नहीं जानवरों में भी होता है, राष्ट्रीय पक्षी मयूर की मृत्यु के बाद देखने को मिला ऐसा नजारा।

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड।निकटवर्ती ग्राम रेण में स्थित थला की ढाणी में एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। ग्राम थला की ढाणी में एक बिश्नोई परिवार रहता है जिसके घर पर 3 मौर परिवार के साथ ही रहते हैं जिसमें से एक मौर की रविवार को मृत्यु हो गई जिसको लेकर परिवार के अन्य सदस्यों से दुखी थे ही साथ ही साथ राष्ट्रीय पक्षी मौर के दूसरे साथी भी दुखी हो गए। तीनों मयूर परिवार के सदस्यों के साथ ही खाना खाते थे। मयूरों को पालने वाले रामस्वरूप बिश्नोई ने बताया कि यह तीनों मौर हमारे परिवार के साथ ही रहते हैं और खाना खाते हैं लेकिन इनमें से एक मौर की रविवार को मृत्यु हो गई जिसको हम अंतिम संस्कार के लिए दफनाने लेकर गए तो दूसरा मौर अंतिम यात्रा में साथ ही गया और जब तक अंतिम संस्कार किया तब तक वह वहीं पर रहा। उन्होंने कहा कि प्यार इंसानों में ही नहीं पशु पक्षियों में पाया जाता है जिसकी जिंदा मिसाल रविवार को देखने को मिली बिश्नोई ने कहा कि आज के युग में भाई भाई का दुश्मन बन रहा है लेकिन यह पक्षी हम इंसानों को प्रेम का पाठ पढ़ा रहे हैं।

Don`t copy text!