Invalid slider ID or alias.

मेड़ता रोड़-संतो और भामाशाहो की नगरी है नोखा चांदावता- संत पांचाराम महाराज।

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड़।नोखा चांदावता गांव संतो और भामाशाह की नगरी हैं, यहां पर महान संत दाता गुलाबदास महाराज का जन्म हुआ, इसी प्रकार यहां के भामाशाह देश भर में प्रसिद्ध है, इसीलिए हमें ऐसे संतों के बताए हुए पुण्य के मार्ग पर चलना चाहिए, यह विचार खेजड़ा धाम के संत पांचाराम महाराज ने मेड़ता रोड के निकटवर्ती नोखा चांदावता की ग्वालों की ढाणी में एक समारोह में कहे। इसी प्रकार इन्होंने कहा कि खेती में से पैदा होने वाले अनाज का 10% हिस्सा धार्मिक कार्यों में देने से आपका धन पवित्र हो जाता है, इसी प्रकार हमें समय निकालकर धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए, इस मौके पर संत राम वल्लभ महाराज ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने भी नोखा चांदावता संत गुलाबदास महाराज रामद्वारे में दर्शन किए और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, इन्होंने नोखा चांदावता से रुण और नोखा चांदावता से धवा सड़क को डामरीकरण करने की घोषणा की।
इस मौके पर संत रामप्रकाश महाराज, मेड़ता प्रधान संदीप चौधरी, मनीराम ग्वाला, रामेश्वर ग्वाला, भोपालगढ़ थाना अधिकारी सरोज चौधरी, रेवतराम डांगा सहित कई गणमान्य नागरिकों का स्वागत सत्कार माला और साफा से किया गया। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र सेन ने किया।

Don`t copy text!