वीरधरा न्यूज़।डूंगला @श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला। जय मां आसावरा भोजन शाला द्वारा आसावरा माता में यात्रियों को निशुल्क भोजन करवाया गया। जानकारी में भोजनशाला संचालक दिनेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि आसावरा माता में आने वाले बीमार यात्रियों के साथ गरीब असहाय तथा बीमारी यात्रियों के साथ में आने वाले अटेंडेंट को दलिया चपाती के साथ मिठाई भी यात्रियों को वितरित करते हुए शाम को भोजन ग्रहण करवाया गया । संचालक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से जय मां आसावरा निशुल्क भोजन शाला द्वारा निशुल्क भोजन व्यवस्था की जा रही है इसके लिए भामाशाह ,दानदाताओं एवं श्रद्धालुओं द्वारा राशन सामग्री, नगद, चेक दिया जाता है उसी के अनुरूप उक्त संस्था बीमार असहाय गरीब तथा बीमार व्यक्तियों के साथ में आए हुए अटेंडेड को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसमें चपाती दाल मिठाई दलिया मांग के अनुसार उपलब्ध करवाया जाता है। संस्था के संचालक दिनेश अग्रवाल ने भामाशाह के साथ सहयोग कर्ताओं से निवेदन किया कि उक्त संचालित संस्था को अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें ताकि बीमार असहाय गरीबों के साथ अटेंडेंट को निशुल्क भोजन शुद्धता के साथ उपलब्ध हो सके। बताया गया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है
Invalid slider ID or alias.