वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@ डेस्क।
चित्तोड़गढ़।महिला पतंजलि योग समिति चित्तौड़गढ़ राजस्थान पश्चिम भाग की मासिक बैठक जिला प्रभारी सरस्वती शर्मा के निर्देशन में आयोजित की गई।
सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोच्चारण से शुभारंभ करते हुए जिला महामंत्री अंशुकवर, जिला संगठन मंत्री उमा शर्मा, तहसील प्रभारी सुमन सुरेलिया द्वारा सभी का सम्मान किया गया, बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में कमलेश उपाध्याय, बाली देवी, ललिता वीरवाल आदि माजिद रहे, बैठक में जिला एवँ तहसील कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सरस्वती शर्मा ने बताया कि वर्तमान में सभी तहसीलो के प्रवास के अभियान चलाकर सदस्यों की संख्या बढ़ाने का प्रयास, योग कक्षाओं को नियमित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिसमें जिला कार्यकारिणी की महामंत्री अंशुकवर, संगठन मन्त्री उमा शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रेमलता कुमावत, तहसील प्रभारी सुमन सुरेलिया, प्रचार प्रसार मंत्री शीला मिश्रा, निम्बाहेड़ा तहसील प्रभारी श्यामा सोलंकी आदि का सहयोग निरंतर मिल रहा है, बैठक में कमलेश उपाध्याय एवं बाली देवी को समिति का संरक्षक, सुमित्रा साहू को सलाहकार प्रमुख एवं ललिता विरवाल, शिवानी साहू को विशेष आमंत्रित सदस्य की नियुक्ति दी गई।
बैठक की समाप्ति पर कल्याण मंत्र द्वारा की गई, कार्यक्रम संयोजिका चंचल शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Invalid slider ID or alias.