डुंगला-पार्श्वनाथ जैन कल्याणक तेला तप महोत्सव के अवसर पर प्रतिपक्ष नेता पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने की शिरकत।
वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। दिवाकर नगरी डूंगला में पार्श्वनाथ जैन कल्याणक महोत्सव एवं तेला तप एवं ऑर्थोपेडिक चिकित्सा परामर्श शिविर के अंतर्गत शुक्रवार को 151 तपस्वीयो के पारणे पूर्ण हुए। पारणा महोत्सव साधु संतों के मंगलिक वाणी के बाद आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के साथ जिला अध्यक्ष गौतम दक विधायक ललित ओस्तवाल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भूरकिया, पंचायत समिति सदस्य सुनील मेनारिया आदि ने भाग लिया जैन श्रावक संघ के मंत्री कनक दक ने बाहर से पधारे सभी मेहमानों एवं संघो का स्वागत सत्कार किया। इस कार्यक्रम के आयोजक जारोली परिवार के सदस्यों का श्री संघ डूंगला की ओर से स्वागत किया गया।
पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया द्वारा मांगू उस्ताद को तेले तप का पालना करवाया गया । पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि जीवन में त्याग करना तो कोई जैन समाज से सीखे , हमारा अहोभाग्य है कि हमने जैन समाज में जन्म लिया , सारे तपस्वीओ को मैं मेरी ओर से अनुमोदना करता हूं , विराजित साधु-संतों को नमन कर आशीर्वाद चाहता हूं।
दिवाकर नगरी डूंगला में पार्श्वनाथ जैन कल्याणक महोत्सव के अवसर पर तेला, तप ,पारणा पूर्ण हुआ। इस महोत्सव के लाभार्थी शांतिलाल, मदनलाल, मांगीलाल ,अशोक कुमार, अजीत कुमार ,कुशल कुमार ,सुशील कुमार जारौली परिवार थे। 151 किलो का पारणा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने अपने हाथों से तपस्वीयो को करवाया।