वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशानुसार डुंगला ब्लॉक में राष्ट्रीय स्वयं सेविका गायत्री शर्मा के नेतृत्व में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता हेतु स्वच्छता सम्बन्धित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रमदान भी किया गया। जिसमें मीरा महिला मंडल व नेहरू युवा मंडल के सदस्य ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कृष्णा भट्ट, द्वितीय अंजली शर्मा, तृतीय प्रियंका शर्मा को मिला। प्रथम, द्वितीय, तृतीय को प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया गया। उर्मिला शर्मा ने संदेश दिया कि स्वच्छता मिशन की सफलता ही भारत में बहुत बड़ा बदलाव ला सकती है । ये भारत मे रहने वाले सभी नागरिको की आंतरिक और बाहरी वृद्धि और विकास से जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम के दौरान जल शक्ति मंत्रालय के अभियान कैच द रैन 2.0 के तहत जल संरक्षण की शपथ व पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस दौरान उर्मिला शर्मा, कौशल्या शर्मा, संगीता,तमन्ना, टीना,याचना, कीर्ति, अंतिम आदि उपस्थित रहे।