Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़- बस्सी कच्ची बस्ती में बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाकर विदा किया 2021 को अभाकाम पदाधिकारियों ने।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा चित्तौड़गढ़ ईकाई की संगठन सचिव नुपुर माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महिला रश्मि सक्सेना के निर्देशानुसार समस्त राजस्थान के जिला इकाईयों को जाते वर्ष को यथासंभव ज़रूरतमंदों की मदद करते हुए वर्ष 2021 को विदा करने के निर्देश प्रदान किए गए थे, इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ महिला प्रकोष्ठ एवं प्रदेश ईकाई के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम बस्सी की कच्ची बस्ती में बच्चों को साफ्ट टायज् खिलौने, कपड़े, एवं स्वेटर इत्यादि के साथ खाद्य सामग्री बांटकर बच्चों के साथ हंस खेल स्वस्थ जीवन के लघु-सूत्र योगासन प्राणायाम इत्यादि बताते हुए खुशियाँ बांटी । अभाकाम के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों में घुल मिल कर हंसते गाते स्वस्थ जीवन हेतु खेल खेल में गायत्री मंत्र, योगासन, प्राणायाम की सीख को वहां उपस्थित अभिभावकों एवं 6 निर्धन बच्चियों का विवाह करा चुकी किन्नर समाज की पूजा बुआजी इत्यादि ने बहुत सराहा । कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत, कविता एवं राजस्थानी नृत्य ने सभी का मन मोह लिया ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि सक्सेना , प्रदेश संगठन मंत्री रूचि भटनागर, जिला सांस्कृतिक सचिव प्रियंका सक्सेना, सह सचिव शानू सक्सेना एवं संगठन सचिव नुपुर माथुर इत्यादि उपस्थित रहीं।

Don`t copy text!