Invalid slider ID or alias.

राशमी-मुरोली में पेयजल संकट,निजी नलकूप का कनेक्शन कटने से पेयजल संकट गहराया।

वीरधरा न्यूज़@राशमी@ श्री शंभुलाल आचार्य।
राशमी। क्षेत्र के मुरोली गांव में इन दिनों ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा हैं। वही अब निजी नलकूप का विद्युत संबंध विच्छेद किए जाने से गांव के तीन चार मोहल्लों में पेयजल संकट और भी गहरा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से लसाडिया खुर्द मार्ग पर एक निजी नलकूप लगा हुआ हैं। जिससे गाडरी, पारीक,अहीर तथा नायक मोहल्ले के निवासी पेयजल भरकर लाते हैं। लेकिन निजी नलकूप पर विद्युत राशि बकाया होने से इन दिनों विद्युत विभाग ने संबंध विच्छेद कर दिया। नलकूप के बंद हो जाने से उक्त मोहल्लों में जल संकट गहरा गया हैं। गांव में उक्त महल्लों के लिए सरकारी तौर पर कोई व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्रामीण सुरती देवी वैष्णव,मंजू तेली,पुष्पा शर्मा,सोनी गाडरी,गीता गाडरी आदि महिलाओं ने बताया कि उक्त महल्लों में पेयजल को लेकर व्यवस्था नहीं हुई तो उन्हें उपखंड मुख्यालय पर धरना देने को मजबूर होना पड़ेगा। ग्रामीणों ने सरकारी नलकूप लगवाने या निजी नलकूप का कनेक्शन बहाल किए जाने की मांग की हैं।

Don`t copy text!