Invalid slider ID or alias.

कपासन-मेगा वैक्सिसनेशन शिविर में नरेगा कर्मियों को अपने कार्य स्थल पर जाकर लगाये टीके।

 

वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री @ रोशन लाल रैगर।
कपासन।मेगा वैक्सिसनेशन शिविर में कॉविड हेल्थ सहायक श्री भवानी शंकर जाट सुरपुर ने अपनी अदमय प्रतिभा” होंसलो कि उड़ान “वाक्यांश को चरितार्थ करते हुए अपनी कुर्सी को त्याग कर नरेगा कर्मियों को अपने कार्य स्थल पर जाकर, अधिशेष लोगों को डोर टू डोर जाकर जन सुरक्षा के हित में अहम भूमिका निभाई। कोविड हेल्थ सहायक भवानी शंकर जाट ने बताया कि हमारा चिकित्सालय लगातार विगत छह माह से बाधित चल रहा है। ऐसे में हम मूल भूत सुविधाओं से वंचित होकर भी जन सेवा अडिग हैं। जाट ने अपने हौंसला की उड़ान में बताया कि हमनें विपरीत परिस्थितियों में भी 321 महिला पुरुषों को प्रथम और द्वितीय डोज लगाई।

Don`t copy text!