Invalid slider ID or alias.

आज 30 दिसंबर के प्रदेश देश विदेश के मुख्य समाचार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@ डेस्क।

*◼️मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुशील चन्‍द्रा के नेतृत्‍व में निर्वाचन आयोग की टीम ने लखनऊ में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की*

*◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखंड के हल्द्वानी में 17.5 हजार करोड़ रुपये लागत की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास करेंगे*

*◼️प्रधानमंत्री शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 10वीं किस्‍त जारी करेंगे*

*◼️भारत ने मिस्र को ब्रिक्‍स संगठन के न्‍यू डेवलपमेंट बैंक का चौथा सदस्‍य बनाए जाने का स्‍वागत किया*

*◼️मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में कड़ाके की शीत लहर की चेतावनी दी*

*🇮🇳राष्ट्रीय*

*◼️डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने विज्ञान मासिक पत्रिका के हिन्‍दी, उर्दू और अंग्रेजी संस्‍करण का विमोचन किया*

*◼️बांस के विकास से सम्‍बन्धित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आज आयोजन होगा*

*◼️राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग गिरिजाघरों पर हुए हमले पर जानकारी लेने के लिए जांच दल भेजेगा*

*◼️ईडी ने धन शोधन के मामले में अनिल देशमुख को नामित कर आरोप-पत्र दायर किया*

*◼️इनोवेशंस फॉर यू और द इंजीनियस टिंकर्स के दूसरे संस्‍करण का विमोचन*

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️अमेरिका और यूरोप के कई देशों में एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज*

*◼️बांग्‍लादेश में सीमित स्‍तर पर कोविड-19 टीकाकरण की बूस्‍टर डोज़ देने की शुरुआत*

*🏏खेल जगत*

*◼️सेंचुरियन में, दक्षिण अफ्रीका के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत की स्थिति मजबूत*

*◼️मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले भारत के पांचवें तेज गेंदबाज बने*

*🇮🇳राज्य समाचार*

*◼️दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल ने दिल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 29वीं समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता की*

*◼️पंजाब में शिअद के तीन और कांग्रेस के एक नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल*

*◼️नगालैंड के मोन की घटना की जांच के लिए टीम ने ओटिंग गांव का दौरा किया*

*◼️मणिपुर में राज्य सरकार में मंत्री लेटपाओ हाओकिप भाजपा में शामिल हुए*

*◼️लुधियाना न्यायालय बम विस्फोट का मास्टरमाइंड जर्मनी में गिरफ्तार*

*💰व्यापार जगत*

*◼️आयकर विभाग के नए ई-फाईलिंग पोर्टल पर 27 दिसंबर तक 4 करोड़ 67 लाख से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल*

*◼️मौजूदा और अगले वित्त वर्ष में भारत की सकल उत्पाद वृद्धि दर नौ प्रतिशत रहने का अनुमान—आई.सी.आर.ए.*

*☔ मौसम*

*◼️राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरा छाया रहेगा, तापमान न्‍यूनतम 6 डिग्री और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मुम्‍बई में न्‍यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। शहर में मौसम आमतौर पर साफ रहेगा। चेन्‍नई में बादल छाए रहेंगे और हल्‍की बारिश होगी। तापमान 23 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। कोलकाता में कोहरा छाया रहेगा। न्‍यूनतम 16 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है*

*🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे*

Don`t copy text!