Invalid slider ID or alias.

सावा-महाराणा प्रताप खेल मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़।सावा@ श्री नितेश कुमावत।
सावा।कस्बे में स्थित महाराणा प्रताप खेल मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ।आयोजन समिति के पवन बातरा, सौरभ सुथार ने बताया कि फाइनल मुकाबला बेगू व सांवलियाजी टीम के बीच हुआ जिसमें बेगू विजेता रही। तीसरे स्थान के लिए आयोजक मेवाड़ क्लब सावा व बोराव के बीच हुआ जिसमें सावा विजेता रही।
मेवाड़ क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामचंद्र गाडरी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि आदित्य सीमेंट संस्थान के रुचिर मेहता, अध्यक्षता उपसरपंच शंभू लाल तेली, विशिष्ट अतिथि रामप्रसाद जाट पाटनिया, मान विजयसिंह, अयूब खान, घनश्याम जायसवाल, किशन जोशी, इकबाल, कमलेश शर्मा,हारून शेख, विजयसिंह,अभय सिंह आदि थे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक जाईद खान थे। आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों, भामाशाहो का साफा बंधवा एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। अतिथियों द्वारा विजेता बेगू टीम को 11000रू उपविजेता टीम सांवलिया जी को 5100 सो रु, तीसरे स्थान पर सावा टीम को 21सौ रू नगद पुरस्कार दिए गए। इसके अतिरिक्त रामप्रसाद जाट पाटनिया द्वारा विजेता को 51 सौ रू, उपविजेता को 21 सौ तथा रामचंद्र गाडरी उस्ताद द्वारा विजेता को 1100रू नगद पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन गोपाल टाक ने किया। आयोजक क्लब के अज्जू भाई ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Don`t copy text!