पत्रकार श्री पवन अग्रवाल की रिपोोर्ट
चित्तौड़गढ़।
डूंगला उपखंड क्षेत्र में धनतेरस का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर ग्रामीणों सहित लोगो ने ज्वेलरी की खरीदारी की वही श्रृंगार स्टोर पर महिलाओं की अधिकांश भीड़ रही इसके साथ काश्तकारों द्वारा लिए अपने मवेशियों के लिए मोहरे रंग की खरीदारी करते दिखाई दिए। महिलाओं को दीपक पूजन सामग्री खरीदते हुए देखा गया इसके साथ ही बालिकाओं महिलाओं ने अपने घर के बाहर आकर्षक रंगोली सजाई वही धनतेरस के अवसर पर दीपक के साथ लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की इसके साथ ही अपने घरों मकानों के साथ प्रतिष्ठानों पर दीपक रखे गए मकानों की मुंडेर पर दीपक लगाकर सजावट की गई व्यवसायियों द्वारा बाजारों में सजावट की गई ग्रामीणों का मानना है कि इस अवसर पर लक्ष्मी रूप में चांदी खरीदना शुभ माना जाता है इसके चलते ज्वेलर्स व्यवसाय के भीड़ लगी रही ।
Invalid slider ID or alias.