Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-भारत सरकार की योजनाए बदल रही हैं जमीनी दृश्य : सांसद सी पी जोशी चित्तोडगढ़ में पत्र सूचना कार्यालय द्वारा वार्तालाप का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर की ओर से चित्तौड़गढ़ में क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदघाटन स्थानीय सांसद सी पी जोशी ने जिला कलेक्टर तारा चंद मीना और पत्र सूचना कार्यालय की अपर महानिदेशक डॉ प्रज्ञा पालीवाल गौड की उपस्थिती में किया। उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि सी पी जोशी ने मीडिया कर्मियों का आवाहन किया कि वह सरकार और आम जन के बीच में सेतु का काम करें और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाए। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाएँ जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, आयुष्मान भारत योजना, पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, डी.बी.टी. योजना चित्तोडगढ़ के निवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। सांसद जोशी ने कहा कि यह सब 2014 में केंद्र में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आने और उनकी इक्छाशक्ति के फलस्वरूप ही संभव हुआ है। उन्होने मीडियाकर्मियों से आगे कहा कि केंद्र की योजनायो की जानकारी के अभाव में कई बार जरूरतमन्द नागरिक रह जाता है। इसलिए मीडिया की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर तारा चंद मीना ने उपस्थित मीडिया कर्मियों का धन्यवाद दिया कि वो केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचा कर बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होने जिले में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के विषय में मीडिया कर्मियों को संभोधित भी किया। राजस्थान क्षेत्र कि अपर महानिदेशक डॉ प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने पत्र सूचना कार्यालय की गतिविधियों और वार्तालाप के उद्देश्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य, क्षेत्रीय मीडिया के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर, जिला स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों को केंद्र सरकार की योजनाओं और सम-सामयिक विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी देना है ताकि वे अपने प्रचार माध्यम से लोगों को जागरूक कर सकें।
कार्यशाला के तकनीकी सत्रों में सीईओ, चित्तोडगढ़ दाताराम ने प्रधान मंत्री आवास योजना, नरेगा और स्वच्छ भारत अभियान के जिले में कार्यान्वन पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया। सीएमएचओ, चित्तोडगढ़ डॉ रामकेश गुर्जर ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन और राष्ट्रिय पोषण अभियान पर समता भटनागर ने चित्तोडगढ़ जिले के संदर्भ में अपना प्रस्तुतीकरण दिया। राज. पत्रिका के अविनाश चतुर्वेदी और दैनिक भास्कर के राकेश पटवारी ने मीडिया से संबन्धित अन्य विषयों पर अपने विचार साझा किए। पीआरओ प्रवेश परदेशी ने भी मीडिया के महत्व पर अपने विचार रखे। अंतिम सत्र में कार्यशाला में मोजूद मीडियाकर्मियों ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यशाला में जिले के और ग्रामीण इलाकों से आए 80 से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यशाला का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन पत्र सूचना कार्यालय के उपनिदेश पवन सिंह फौजदार ने किया।

Don`t copy text!