वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड़।गुरु हस्ती नैत्र चिकित्सालय, मारवाड़ डेन्टल हॉस्पिटल, जिला अंधता निवारण समिति एवं दादोसा परिवार मेङता के संयुक्त तत्वावधान में आंखों का निशुल्क जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन रघुनाथ स्मृति भवन मेङता में हुआ। दादोसा परिवार मेङता के मुखिया हनुमानराम दुगस्तावा ने बताया कि शिविर में 285 मरीजो के पंजीयन किया गया जिसमें से 45 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया तथा बाकी अन्य मरीजों को दवाई देकर छुट्टी दे दी गई। डाॅ साहिल भण्डारी एवं डाॅ नीतू खडसे ने लैंस प्रत्यारोपण योग्य मरीजो को भर्ती किया तथा अन्य मरीजो को दवाई दी गई। इस दौरान अतिथियों का माला,साफा एवं समाज सेवा सम्मान स्मृति मुमैण्टो देकर सम्मान किया। पूर्व विधायक रामचन्द्र जारोङा,नगरपालिका चैयरमैन गौतम टाक,डाॅ साहिल भण्डारी, डाॅ महेन्द्रपाल दुगस्तावा एवं पर्यावरण प्रेमी रामचन्द्र पिचकिया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नैण है तो सब सैण है। अतार्थ आंखें हैं तो दुनिया है अन्यथा अंधेरा ही अंधेरा है। वही हनुमान राम दुगस्तवा ने बताया कि सभी मरीजों का ऑपरेशन में दवाइयां तथा खाने आदि की व्यवस्था व ऑपरेशन स्थल तक ले जाने का खर्चा वगैरा सब निशुल्क है।
इस दौरान पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, मेड़ता सिटी नगर पालिका अध्यक्ष गौतम टॉक, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुनील चौधरी, व्याख्याता मोहम्मद अख्तर नदीम, पार्षद रामसुख मुंशी, कैलाश अग्रवाल, बब्लू माली, सुमित्रा सिखवाल, महेंद्र भाकर, नन्द कुमार अग्रवाल, हनुमान राम दुगस्तावा, जगराम दास, चंपा लाल माली, प्रकाश लटियाल, जगदीश गुर्जर ,सूरज करण गोदारा, गौतम भाकर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।