Invalid slider ID or alias.

मेड़ता रोड- ऐतिहासिक रक्तदान शिविर, एक ही दिन में सम्पूर्ण राजस्थान में रिकॉर्ड 2563 यूनिट रक्तदान करवाकर रच दिया इतिहास।

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड़। स्व. सुश्री सुमित्रा चौधरी की 29वीं जयंती के उपलक्ष्य में सुमित्रा सेवा संस्थान जोधपुर द्वारा आज आनन्द मंगल गार्डन, 80 फीट रोड़, भदवासिया में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। ऐतिहासिक रक्तदान शिविर में सम्पूर्ण राजस्थान में एक रिकॉर्ड के रूप में 2563 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया व रक्तदान का ये दिन लाल इतिहास के रूप दर्ज हो गया। शिविर में जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, पाली सहित जोधपुर संभाग के विभिन्न गांवों, कस्बों एवं दूरदराज ढाणियों से पधारे युवाओं व नारीशक्ति ने बड़े उत्साह के साथ 2563 यूनिट रक्तदान किया। शिविर में पूरे दिन मेले जैसा माहौल दिखाई दिया। सुमित्रा सेवा संस्थान के सदस्य अनिल सारण कंटिया, अरविंद गोदारा भोपालगढ़, बुधाराम सांखला, दुर्गेश आरटीओ, धर्मेन्द्र सेंवर, धर्मेन्द्र डूडी सहित तमाम युवा शक्ति ने बढ़चढ़ कर स्वयं रक्तदान करने और अपने साथियों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करते हुए दिखे।
विभिन्न रक्तकोष एवं उनके द्वारा संग्रहीत रक्त का विवरण
1) एमडीएम ब्लड बैंक 300 यूनिट
2) एमजीएच ब्लड बैंक 320 यूनिट
3) उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक 300 यूनिट
4) पारस ब्लड बैंक 499 यूनिट
5) मेडिपल्स ब्लड बैंक 240 यूनिट
6) अम्बिका ब्लड बैंक 904 यूनिट
कुल 2563 यूनिट रक्तदान
सुमित्रा सेवा संस्थान
इस संस्थान का गठन जयवीर चौधरी ने वर्ष 2012 में किया था। जयवीर चौधरी ने सर्वप्रथम 2012 में 16 वर्ष की अवस्था में पहली बार रक्तदान किया था। जयवीर की बहन सुश्री सुमित्रा का सड़क दुर्घटना में 21 सितंबर, 2012 को खून की कमी के कारण देहांत हो गया था। जयवीर की बहन को बावड़ी से जोधपुर लाया गया व रक्तवीरों ने रक्त भी दिया लेकिन रक्तस्राव अधिक हो जाने के कारण बहन को बचा नहीं पाए। उसी दिन से जयवीर ने अपने जीवन में एक ध्येय एवं लक्ष्य तय कर रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने, अधिकाधिक रक्तदान करने एवं रक्तदान के शिविर आयोजित करने का कार्य शुरू कर दिया। इसके गठन का मूल उद्देश्य रक्त की कमी से किसी भी मरीज की मौत को रोकना, रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर रक्तदान के प्रति आमजन को जागरूक करना है। आज तक जयवीर एवं सुमित्रा सेवा संस्थान के सदस्यगणों द्वारा 813 रक्तदान शिविरों में हजारों यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। कोरोना काल में जोधपुर संभाग के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार 60 दिनों में 60 गांवों में रक्तदान शिविर लगाकर अनेकानेक यूनिट रक्तदान करवाया। इस संस्थान द्वारा जोधपुर संभाग में सबसे अधिक रक्तदान शिविर लगवाए गए तथा ऑन कॉल डोनर भी सबसे अधिक इसी संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाए गए। अभी डेंगू बीमारी के दौर में इस संस्थान ने जोधपुर जिले के विभिन्न ब्लड बैंकों में 1322 ऑन कॉल डोनर के माध्यम से मरीजों को एसडीपी तुरंत उपलब्ध करवाई जो अपने आप में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। डेंगू से पहले भी 550 ऑन कॉल डोनर से ब्लड डोनेट करवाया गया।
राज्य स्तरीय अवार्ड
राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री द्वारा 1 अक्टूबर 2021 को स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य रक्तदाता सम्मान समारोह में संस्थागत श्रेणी में सुमित्रा सेवा संस्थान को राजस्थान स्वैच्छिक रक्तदान अवार्ड से नवाजा गया क्योंकि इस संस्थान द्वारा एक वर्ष में जोधपुर जिले के सरकारी रक्तकोषों को 2168 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया गया।

कौन है जयवीर चौधरी

जयवीर चौधरी का जन्म बावड़ी क्षेत्र के खारी गाँव में हुआ। इनके पिता जीवणराम मुंडन बीएसएफ में सेवाएं दे रहे हैं व माता गृहिणी है।

सभी रक्तदाताओं को हेलमेट रूपी उपहार दिया गया

रक्तदान शिविर में सुमित्रा सेवा संस्थान द्वारा सभी रक्तदाताओं को आईएसआई मार्के के हेलमेट उपहार स्वरूप देकर महान कार्य किया। जयवीर की बहन की मौत दुपहिया वाहन एक्सीडेंट से हुई थी, इसलिए बढ़ती सड़क दुर्घटना में दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट नहीं लगाने पर होने वाली चोट से बचाने हेतु सभी को हेलमेट वितरित किए गए। महिला रक्तदाताओं को भी अलग से महिला हेलमेट भेंट किए गए। इस शिविर में रक्तवीरों के लिए 800 लीटर दूध, माखन ब्रेड, 7 क्विंटल सेब तथा 350 लीटर फ्रूटी जूस सहर्ष उपलब्ध करवाया गया। स्व. सुश्री सुमित्रा की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर के अंत में जयवीर चौधरी व सुमित्रा सेवा संस्थान के सभी सदस्यों ने पधारे हुए सभी जनप्रतिनिधियों, रक्तदाताओं, युवाओं, मेहमानों व मातृशक्ति का हार्दिक आभार एवं साधुवाद प्रकट किया।

Don`t copy text!