वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। विद्यार्थी मित्रों को नियमित करने का वादा कर सत्ता में आई राज्य सरकार भले ही अपने सफलतम 3 साल के कार्यकाल का जश्न मना रही है, किंतु अभी तक भी प्रदेश के विद्यार्थी मित्रों को नियमित रोजगार मुहैया नहीं करा पाई है।
बीते 3 वर्षों में संविदा कर्मियों की समस्याओं का निवारण करने के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन कर इतिश्री कर ली है तथा स्थिति जस की तस बनी हुई है।
जिला प्रवक्ता सुनील कुमार शर्मा (आकोला ) ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने विद्यार्थी मित्रों सहित राजीव गांधी पैरा टीचर मदरसा पैरा टीचर लोक जुंबिश कर्मी तथा शिक्षा कर्मियों को नियमित रोजगार प्रदान कराने हेतु 33689 पदों पर शिक्षा सहायक भर्ती 2013 निकाली थी, तथा यह भर्ती न्यायिक अड़चनों से निकलकर पहली सूची भी जारी हो चुकी थी। वेरिफिकेशन के लिए बुला भी लिया गया था, इसी बीच सत्ता परिवर्तन हो जाने से वसुंधरा सरकार सत्ता में आई और द्वेष पूर्ण रवैया अपनाते हुए उक्त भर्ती को रद्द करवा दिया। शिक्षा सहायक भर्ती 2013 के रद्द होने से प्रदेश के 24163 विद्यार्थी मित्र फिर से राजनीति के शिकार हुए विद्यार्थी मित्रों के आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए तत्कालीन वसुंधरा सरकार ने विद्यालय सहायक भर्ती 2015 निकाली किंतु यह भर्ती भी न्यायालय में अटक कर रह गई।
आनन-फानन में पंचायत सहायक भर्ती 2017 के नाम से एक आधी अधूरी भर्ती की गई जिसमें नियमों को ताक में रखते हुए जमकर भाई भतीजावाद हुआ तथा अपने चाहतों का चयन कर लिया गया तथा इस भर्ती के वास्तविक हकदार प्रदेश के 7000 विद्यार्थी मित्र उक्त भर्ती से बाहर हो गए जो आज भी बेरोजगार हैं।
जिला प्रवक्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रमुख शासन सचिव, शिक्षा विभाग तथा संविदा कर्मियों की समस्याओं का निवारण करने के लिए बनी कैबिनेट सब कमेटी के तमाम सदस्यों के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए राज्य सरकार से शिक्षा सहायक भर्ती 2013 को फिर से रिओपन किए जाने की मांग की गई। शिक्षा सहायक भर्ती 2013 के रि ओपन होने से लंबे समय से आंदोलनरत प्रदेश के विद्यार्थी मित्रों राजीव गांधी पैरा टीचर मदरसा पैरा टीचर लोक जुंबिश कर्मी सहित शिक्षा कर्मियों को रोजगार मुहैया हो पाएगा।
ज्ञापन देते समय जिलेभर से आए विद्यार्थी मित्र शिक्षक उपस्थित रहे।