Invalid slider ID or alias.

डुंगला-इंस्पायर अवॉर्ड के लिए 3 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल चिकारड़ा।
डुंगला।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगांवा पीईईओ क्षेत्र के विद्यालयों से 3 छात्र छात्राओं का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है।
जानकारी में विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकरलाल जांगिड़ द्वारा बताया गया कि, नौगांवा पीईईओ क्षेत्र के परमेश्वर पुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के 2 छात्र छात्राओं का चयन हुआ है। वही एक छात्र का नौगांवा उच्च माध्यमिक विद्यालय से हुआ है। इसको लेकर जहां एक और बालकों में खुशी की लहर है, वही विद्यालय के अध्यापक भी इसको उत्साहित दिखे तो छात्र छात्राओं के अभिभावक भी इसको लेकर खुशी जाहिर की। वही विद्यालय के अध्यापकों का धन्यवाद किया, कि उनकी मेहनत की बदौलत हमारे बालक बालिकाएं इंस्पायर अवार्ड के काबिल बने। परमेश्वर पुरा विद्यालय के संस्था प्रधान रामलाल द्वारा बताया गया कि , विद्यार्थियों का केंद्र सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा देय इंस्पायर अवॉर्ड छात्रवृत्ति हेतु चयन हुआ। प्राध्यापक दीपक शर्मा द्वारा बताया कि राउमावि नौगाँवा की सुनीता पुष्करणा (कक्षा 10) एवं रा. उ. प्रा. वि. परमेश्वर पुरा के अर्जुन जाट (कक्षा 6) एवं पुष्पेंद्र जाट (कक्षा 7) का इंस्पायर अवार्ड हेतु चयन हुआ है। सभी चयनित छात्र छात्राओं को भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग केंद्र सरकार द्वारा ₹10000 की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।

Don`t copy text!