वीरधरा न्यूज़। डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल चिकारड़ा।
डूंगला।रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन 25 दिसंबर शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास डूंगला के परिसर में हुआ। समापन के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मेनारिया थे। दीपेश जारोली द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 6 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 20 दिसम्बर से 25 दिसंबर तक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास डूंगला में आयोजित हुआ जिस का समापन मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी श्रीओमप्रकाशमेनारिया समग्र शिक्षा डूंगला के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में बालिकाओं को आत्म सम्बल एवं आत्मरक्षा के लिये तैयार करने हेतु ब्लाॅक की शिक्षिकाओ को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में नजमा,कांता सेन के साथ प्रिया कुमारी थी । दक्ष प्रशिक्षक द्वारा अध्यापिकाओ को 6 दिवस में विभिन्न प्रकार के आत्मरक्षा के गुण एवं योगा प्रणायाम जैसी गतिविधियो को प्रायोगिक रूप से बताया है। इस प्रशिक्षण मैं ब्लॉक आरपी राधेश्याम गिरी , सीता राम शर्मा, रामकला शर्मा ,एमआईएस दिपेश जारोली उपस्थित रहे। शिविर प्रभारी आरपी राधेश्याम गिरी ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया की डूंगला ब्लाॅक में कक्षा 6 से 12 तक संचालित विद्यालयो की 65 अध्यापिकाओ को प्रशिक्षित किया गया। जो पुनः अपने विद्यालयो में जाकर बालिकाओं को प्रशिक्षण देगी। सीता राम शर्मा ने अध्यापिकाओ को सीखे हुए ज्ञान को बालिकाओ तक पहुचाने एवं अपने ज्ञान को अन्य स्थानों पर भी विस्तारिक कर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की ओर अपना लक्ष्य रखे। प्रशिक्षण में आई सभी महिलाओ का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के साथ प्रशिक्षकों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Invalid slider ID or alias.