Invalid slider ID or alias.

डुंगला-यूरिया खाद की खेप पहुची चिकारड़ा ग्रामीण काश्तकारों की लगी कतारें पुलिस जाब्ते में हुआ खाद का वितरण।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला।चिकारड़ा में शनिवार को खाद का एक ट्रेलर पहुंचा। फर्टिलाइजर विक्रेता द्वारा डूंगला रोड स्थित गोदाम पर वितरण किया गया। जानकारी में सामने आया कि किसान वर्ग शनिवार को यूरिया खाद लेने के लिए कतारों में लगे दिखाई दिए। काश्तकारों द्वारा अपने आधार कार्ड के आधार पर एक व्यक्ति एक कट्टा एक आधार कार्ड की तर्ज पर पुलिस प्रशासन की मदद से वितरण किया गया। वितरण पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। काश्तकारों की लगी लाइनों में धक्का-मुक्की होती रही। यूरिया खाद का वितरण दिन में 2:00 बजे तक चलता रहा। यूरिया खाद को लेने के लिए एक परिवार से दो से पांच व्यक्ति लाइन में लगे रहे। क्षेत्र में सरसों की बंपर बुवाई को लेकर काश्तकार वर्ग यूरिया को लेकर परेशान नजर आया। साथ ही पिलाई के लिए सिंचाई विभाग द्वारा नहर भी चालू कर दी गई। इसको लेकर किसान वर्ग में अफरा तफरी मची हुई कि समय पर फसलों में पानी के साथ खाद मिल जाए। किसान दलित चंद ने बताया कि एक तरफ विद्युत आपूर्ति समय पर नहीं, दूसरी ओर खाद की किल्लत के चलते लाइनों में लगना , पिलाई के लिए नहर का भी आना, आखिर इन सारी मुसीबतों के चलते किसान करे तो क्या करे।

Don`t copy text!