Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने किया कनेरा उप तहसील कार्यालय का शिलान्यास।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर सुविधाओं का विस्तार कर आमजन को राहत प्रदान कर रही है। इसी प्रकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शनिवार को निम्बाहेडा के कनेरा में उप तहसील कार्यालय के भवन का शिलान्यास किया। सहकारिता मंत्री आंजना ने जनता के प्रति वायदे निभाने की अपनी कतिबद्धता को दोहराया और सभा में कहा कि वे हर समय आमजन की पीड़ा सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने आमजन से कहा कि जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में आएंगी, उनका वे बेहतर से बेहतर निराकरण का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि कनेरा में नया उप तहसील भवन बनने से ग्रामीणों को अब दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा और उप तहसील कार्यालय में कई प्रकार की सुविधाएं मिलने से काम-काज सुलभ तरीके से पूर्ण हो सकेंगे। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि इसके पेयजल, बिजली और सड़क के क्षेत्र में भी निरंतर विकास कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किए गए कई अन्य जनकल्याणकारी कार्यों की भी जानकारी आमजन से साझा की।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी ने भी उप तहसील कार्यालय खुलने से होने वाले लाभ की जानकारी आमजन को दी।

Don`t copy text!