वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल चिकारड़ा।
डुंगला। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने किया चिकारडा स्थित महावीर गोपाल गौशाला का निरीक्षण। जानकारी में महावीर गोपाल गौशाला के अध्यक्ष शोभागमल छाजेड़ ने बताया कि पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक नेतपाल सिंह ने चिकारड़ा स्थित महावीर गोपाल गौशाला का निरीक्षण किया जिसमें गौशाला में गायों का अवलोकन किया। पेयजल व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए वस्तु स्थिति देखी गई। इसके साथ ही घास घर , गायों को खिलाने वाले पशु आहार, चारे की कुंडिया , गाय को खिलाने वाले गन्ने की कुट्टी, अफगानिस्तान का सेंधा नमक, प्रोटीन युक्त नमक, कपासिया खिलाने की व्यवस्था देखी। इसके साथ सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया। गायों का भौतिक सत्यापन किया गया। वही गन्ने से हो रही कुट्टी को नजदीक से देखा ,तथा सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गन्ने की कुट्टी किसी भी गौशाला में देखने को नहीं मिली। यहां की व्यवस्थाएं अच्छी है, गौशाला संचालक ने व्यवस्थाओं पर भली प्रकार पकड़ कर रखी है। गौशाला में गाय मरने का जो वीडियो वायरल हुए हैं, तथ्यात्मक रूप से गलत पाए गए हैं , वीडियो वायरल करना गौशाला को बदनाम करने का तरीका था। यहां पर ऐसी कोई अव्यवस्थाएं देखने को नहीं मिली। इस मौके पर उनके द्वारा रोगों से बचाव के लिए जानकारी देते हुए कहा कि समय-समय पर रोगों से बचाव के लिए टीके लगवाते रहे ।
इस मौके पर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग नेतपाल सिंह , गौशाला अध्यक्ष शोभागमल छाजेड़, दिनेश अग्रवाल , डॉ चंद्रकांत भोजने, मदन लाल खंडेलवाल, रामेश्वर लाल खंडेलवाल, मंगलवाड़ पशु चिकित्सालय के डॉ , चिकारड़ा पशु चिकित्सालय कि डॉक्टर, मोरवन पशु स्वास्थ्य केंद्र के कंपाउंडर, चिकारडा चिकित्सालय के कंपाउंडर, गौशाला के ग्वाले उपस्थित थे।
*इनका कहना*
गौशाला की व्यवस्थाएं अच्छी है ,अच्छी प्रकार से गोधन की सेवा की जा रही है ,चारे पानी की व्यवस्था सफाई व्यवस्था माकूल रूप से हैं । पूर्व में जो गाय मरने का वीडियो वायरल हुआ महज गौशाला को बदनाम करने का तरीका था । ऐसी कोई अव्यवस्थाएं गौशाला में देखने को नहीं मिली । और ना ही इतनी गाय मरने का आंकड़ा सामने आया है।
-नेतपाल सिंह
सयुंक्त निदेशक
पशुपालन विभाग चित्तौड़गढ़