चित्तोडगढ़-मेवाड़ राजघराने की निरुपमा कुमारी विश्वराज सिंह मेवाड़ व महिमा कुमारी ने चित्तौड़गढ़ दुर्ग पहुंच किए देव दर्शन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि शुक्रवार दिनांक 24 दिसंबर को मेवाड़ राजघराने की महारानी निरुपमा कुमारी मेवाड़, महाराज कुमार विश्वराज सिंह व कुवरानी महिमा कुमारी ने चित्तौड़गढ़ दुर्ग पहुंचकर देव दर्शन किए ।राज परिवार के पाडन पोल पहुंचने पर राजपूत समाज सहित सर्व समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात दुर्ग के प्रथम द्वार पर रावत बाघ सिंह जी की प्रतिमा पर वहां के पुजारी भेरू शंकर ने पूजा-अर्चना करवाई। वीरवर कला राठौड़ स्मारक पर पुजारी सत्यनारायण की उपस्थिति में पूजा भेंट की। राम जानकी मंदिर पर प्रभु दास ने पूजा अर्चना कराकर चरणामृत पान कराया। कुलदेवी बायण माता मंदिर के प्रभु लाल पालीवाल ने पूजा-अर्चना करवाकर आशका भेंट की ।कालिका माता मंदिर के महंत राम नारायण पुरी ने व पंडित अरविंद भट्ट ने विधि विधान से पूजा करवा कर राज परिवार का स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। राजपरिवार के सदस्यों ने मेवाड़ सहित संपूर्ण देश की 36 कौम के लिए खुशहाली की कामना करते हुए वैश्विक महामारी से भी रक्षा करने की प्रार्थना भी की। इस अवसर पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के सहदेव सिंह नारेला, लक्ष्मण सिंह खोर ,जयपाल सिंह घटियावली, पप्पू सिंह बराड़ा, जौहर स्मृति संस्थान के तख्त सिह सोलंकी, मंगल सिंह खंगारोत, नरपत सिंह भाटी , समर्थ सिंह शेखावत, जौहर क्षत्राणी संस्था के निर्मला कंवर, राज कंवर, मीना कंवर ,टीना कंवर, कैलाश कंवर, सरिता कंवर, मनीषा कंवर प्रताप स्पोर्ट्स क्लब के चावंड सिंह दांतड़ा, वीरेंद्र सिंह सांकडा खेड़ा, क्षत्रिय सेवा संस्थान सैती के बलवीर सिंह राठौड़, गोवर्धन सिंह भाटी, भूपाल शिक्षा समिति के लाल सिंह भाटी ,प्रदीप सिंह नाहरगढ़, राजपूत करणी सेना के भूपेंद्र सिंह खोर,टीकम पाल सिंह घटियावली, क्षत्रिय युवक संघ के गंगा सिंह साजियाली, लोकेंद्र सिंह रूद, क्षत्रिय सेना के ऋतुराज सिंह ओछडी, कैलाश सिंह बडोली, भूपेंद्र सिंह सोलंकी उप जिला प्रमुख, प्रताप सिंह सिंदवडी, जनक सिंह बस्सी, भोजराज सिह जावदा निमडी, यशवर्धन सिंह बस्सी, सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे सुखवाल समाज के मनोज सुखवाल महेश कुमार, विष्णु ओझा, सीताराम ने राज परिवार का स्वागत कर विश्वराज सिंह मेवाड़ को प्रतीक चिह्न के रूप में विजय स्तंभ भेंट किया। सालवी समाज से देवीलाल, फोटोग्राफर अमजद ने भी स्वागत सत्कार किया। राज परिवार के परंपरागत धाबाई कमल व भंडारी रविंद्र भी सेवा में साथ आए।