Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-आज 24 दिसंबर के देश प्रदेश के मुख्य समाचार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

*◼️प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्‍यम से स्वामित्‍व योजना के तहत उत्‍तर प्रदेश के 20 लाख से अधिक निवासियों को घरौनी का वितरण किया*

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओमीक्रॉन के बढते संक्रमण के बीच देश में कोविड स्थिति पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं*

*◼️केन्द्र सरकार ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में कोविड संक्रमण की स्थिति और ओमीक्रॉन से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की*

*◼️श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा- देश के असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाएगा*

*◼️केन्द्र ने लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में हुए विस्फोट पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी*

*🇮🇳राष्ट्रीय*

*◼️केन्‍द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने जनजातीय आचरण और उद्यम पर सचित्र वृतांत – ट्राइफेड वन धन का शुभांरभ किया*

*◼️सरकार और यूरोपियन इन्‍वेस्‍टमेंट बैंक द्वारा आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए ऋण की पहली किस्‍त के रूप में 25 करोड़ यूरो के वित्‍तीय अनुबंध पर हस्‍ताक्षर*

*◼️भारतीय सेना द्वारा एक आधुनिक मैसेजिंग एप्लिकेशन असिग्‍मा का शुभारंभ*

*◼️सभी विद्यार्थी और स्‍कूली शिक्षा हितधारक एजुकेशन टैक कंपनियों की ऑनलाइन कोचिंग का विकल्‍प चुनते समय सावधानी बरतें : शिक्षा मंत्रालय*

*◼️मिशन कर्मयोगी का उद्देश्‍य सिविल सेवाओं में अत्‍याधुनिक दृष्टिकोण विकसित करना है : जितेन्‍द्र सिंह, केन्‍द्रीय मंत्री*

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️कोरिया में पिछले 24 घंटों की अवधि में कोविड-19 महामारी में सौ से अधिक लोगों की मृत्‍यु हो चुकी है*

*◼️चीन में फिर कोविड-19 का प्रकोप बढ़ा*

*◼️मध्‍य एशिया क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाये रखने में भारत की भूमिका बहुत जरूरी- व्‍लादिमीर नोरोव*

*◼️ओमिक्रॉन वायरस के डेल्टा से अधिक खतरनाक होने के बारे में अभी प्रर्याप्‍त आंकडे उपलब्ध नहीं*

*🏏खेल जगत*

*◼️खेल मंत्री ने एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी प्रतियोगिता में पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक जीतने पर पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी*

*🇦🇶राज्य समाचार*

*◼️ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए प्रतिदिन तीन लाख कोविड नमूनों की जांच की क्षमता हासिल की जा चुकी है : अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री*

*◼️मध्य प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अगले आदेश तक कल रात से कर्फ्यू लगा*

*◼️केरल में कल ओमीक्रोन के पांच और मामलों की पुष्टि*

*◼️मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुशील चंद्रा आयोग के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए दो दिन के दौरे पर देहरादून पहुंचे*

*◼️पश्चिम बंगाल में राज्‍य के परिवहन मंत्री और पूर्व महापौर फिरहाद हकीम कोलकाता के नये महापौर घोषित*

*💰व्यापार जगत*

*◼️संवेदी सूचकांक 57315 पर बंद और निफ्टी भी 17 हजार 73 पर पहुंचा*

*☔ मौसम*

*◼️देश के चार महानगरों के मौसम का हाल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते है। मुम्‍बई और कोलकाता में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। चेन्नई में धुंध छाये रहने का आसार है। इन महानगरों में न्‍यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा*

*🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_*

Don`t copy text!