वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
नागौर। पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह आईपीएस जिला पुलिस नागौर के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों की पालना में एवं राजेश मीणा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर व विक्रम सिंह भाटी आरपीएस वृताधिकारी मेड़ता सिटी के सुपरविजन में बुधवार को थाना अधिकारी राजवीर सिंह पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना मेड़ता सिटी मय टीम द्वारा एक टीम गठित कर राष्ट्रीय नाकाबंदी के दौरान एक पिक अप आई, जिसे रुकवा कर चेक किया तो पिक अप के डाला के अंदर एक स्पेशल केबिन बनी हुई थी जिस पर एक लोहे की चद्दर डाली हुई थी जिसको हटाकर चेक किया तो उक्त पिक में 99 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्ट मिले जिनको जप्त कर मुल्जिम गजेंद्र ढोली और सूरज राजपूत पुत्र जुगल किशोर जाती ढोली उम्र 23 साल निवासी बासनी नेता थाना मेड़ता रोड जिला नागौर तथा देवाराम पुत्र गोपाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी सांजटा थाना सिणधरी जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है।
मुस्लिम देवाराम जो कि पूर्व में हत्या के प्रकरण में सजायाफ्ता है जो माननीय एडीजे कोर्ट भीलवाड़ा के प्रकरण संख्या 5/15 में केंद्रीय कारागृह अजमेर से पेरोल पर आया था जो बाद पैरोल वापिस नहीं गया पैरोल से फरार है इस पर प्रकरण संख्या 319/21 धारा 58वी भादस पुलिस थाना सिविल लाइन अजमेर में वांछित है।
और प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना डेगाना सुभाष चंद्र पुलिस निरीक्षक द्वारा किया जा रहा है मुजरिमों ने प्रारंभिक पूछताछ में डोडा पोस्ट मां मनसा नीमच मध्य प्रदेश से खरीद कर लाना बताया। मुजरिमों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जो जांच एवं पीसी रिमांड पर चल रहे हैं प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।