वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
नागौर।जिले के मेड़ता सिटी तहसील के मेड़ता रोड की बेटी फिजा नाहिदा तहसील की पहली लेडीज़ पत्रकार बनी है। फिजा नाहिदा के तहसील में पहली लेडीज़ पत्रकार बनने पर तहसील के लिए बड़े गौरव की बात है। फिजा के पत्रकार बनने के बाद मेड़ता रोड के निकटवर्ती ग्राम नोखा चांदावता में एक समारोह के दौरान रजलानी सरपंच पारस गुर्जर ने फिजा नाहिदा को पुष्प गुच्छ भेंट कर शॉल उड़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सरपंच पारस गुर्जर ने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है की फिजा नाहिदा मेड़ता तहसील की पहली लेडीज़ पत्रकार बनी है। हालांकि एक छोटा है लेकिन हौसले इनके बहुत बुलंद है उन्होंने कहा कि अगर इंसान के हौसले बुलंद होते हैं तो वह कुछ भी करने को तैयार हो जाता है तथा काव्य जी उनके कदम चूमती है। पारस गुर्जर ने कहा कि इस छोटी सी उम्र में फिजा नाहिदा की क़लम में वह ताकत है जो इस दौर के अंदर आज के युवाओं में नहीं है। उन्होंने दूसरे मीडिया के बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ है तो आप लोगों को ना पक्ष लव विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष का कार्य करना चाहिए । इस दौरान गजेंद्र सेन, फखरुद्दीन खोखर, सुनील पारडीवाल सहित अनेक जने मौजूद थे।