Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-न्यू पेंशन स्कीम एंप्लॉय फेडरेशन ऑफ राजस्थान के बैनर तले हल्ला बोल कार्यक्रम से विरोध प्रदर्शन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले में आज जिला कलेक्टर कार्यालय में न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के बैनर तले कई विभागों के कर्मचारी एकत्रित हुए और एनपीएस पद्धति के आधार पर सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन दिए जाने का विरोध हल्ला बोल कार्यक्रम के द्वारा किया।

कर्मचारियों ने फेडरेशन के बैनर तले राज्य एवं केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम को पुनः बहाल कर लागू करने की मांग रखी।
फेडरेशन के कमल कुमार मीणा ने बताया कि 1 जनवरी 2004 के बाद से राज्य एवं केंद्र सरकार के समस्त कार्मिक जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर जिला कलेक्टर को सेवानिवृत्ति के पश्चात एनपीएस पद्धति के आधार पर पेंशन प्रणाली से जोड़ा गया है। एनपीएस पद्धति में म्यूच्यूअल फंड में निवेश के आधार पर अनसिक्योर्ड बाजार से जुड़े होने के कारण पेंशनर्स को 8 सौ से 12 सौ रुपए मात्र की मासिक पेंशन मिलेगी जो कि उनके जीवन में गुजारे भत्ते के रूप में अपर्याप्त है इसलिए फेडरेशन ने सरकार से मांग की है कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों पर लागू एनपीएस पद्धति को रद्द कराकर ओपीएस पद्धति लागू की जाए।

विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी कमल कुमार मीणा के नेतृत्व में गोपेश कोदली, सुभाष गारु, कालूराम बैरवा, जीत राम मीणा, गिरिराज सोमानी, श्याम सिंह सोलंकी, सुरेंद्र चंद ढेहरिया, रणवीर सिंह मीणा, शिव कोदली, रामजीलाल मीणा, राम खिलाड़ी मीणा आदि ने नारेबाजी करते हुए हल्ला बोल कार्यक्रम के द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार का विरोध प्रदर्शन किया।

Don`t copy text!