डूंगरपुर-खेल खेल में तवे पर मोबाइल की बैटरी गर्म करने के दौरान फटी बैटरी, हादसे में 7 वर्षीय बच्चे का हाथ बुरी तरह से झुलसा।
वीरधरा न्यूज़।डूंगरपुर@श्री गमन चौधरी।
डूंगरपुर। गैस के चूल्हे पर तवा पर मोबाइल की बैटरी गर्म करने के दौरान तवे पर मोबाइल की बैटरी फट गई, हादसे में 7 वर्षीय बच्चे का हाथ बुरी तरह से झुलस गया। घायल बच्चे को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा तहसील लकोडा गांव निवासी 7 वर्षिय बालक आर्यन डामोर अपने घर के बाहर खेलते हुए एक मोबाइल की पुरानी बैटरी मिली। जिसे आर्यन ने अपने घर पर गैस चूल्हे पर तवा रखकर बैटरी को गर्म करने लगा। इस दौरान बैटरी ज्यादा गर्म होने से बैटरी फट गई। हादसे में आर्यन डामोर का हाथ पूरी तरह से झुलस गया। वही आवाज सुन कर आर्यन का बड़ा भाई दीपक घर के अंदर आकर देखा तो उसका छोटेभाई के हाथ से खुन निकल रहा। जिसकी जानकारी तुरन्त अपने माता पिता को दी। परिजनों ने घायल आर्यन को खेरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ आर्यन की हालत खराब होने पर डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। डूंगरपुर जिला अस्पताल में घायल आर्यन का इलाज जारी है। वही सोमवार सुबह डॉक्टरों ने आर्यन के ऑपरेशन कर सर्जरी की गई।