Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-घटियावली में प्रधान की उपस्थिति में महिलाओ को सेनेटरी पेड वितरित कर महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़। महिला व बाल विकास विभाग से आज उड़ान कार्यक्रम के तहत महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किया गया महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रशासनिक अधिकारी राजेश्वरी वर्मा, सुपर वाइजर चंदा नवाल द्वारा आज घटियावली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान देवेंद्र कंवर को शोल ओढाकर उनका स्वागत किया गया। विशिष्ठ अतिथि यशोदा देवी कुमावत थे एव उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत बालिकाओं व महिलाओ को निशुल्क सेनेटरी पेड वितरण किये गये। उड़ान योजना के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने व उनके जरूरतमंद इलाज को प्राथमिक रूप से बढ़ावा देने व उनके उत्थान के लिए चर्चा की गई। छोटे बच्चों को आंगनवाड़ियों में निशुल्क मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। वही महिला जनप्रतिनिधि की भूमिका निभा रही प्रधान देवेंद्र कंवर ने बताया कि महिला ही महिला के दर्द व सुख दुख को समझ सकती है महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का जो काम है उनके द्वारा किया जाएगा।
ग्रामीण विकास के प्रति सजग उपसरपंच ज्ञानेश्वर पूरी गोस्वामी ने गांव के विकास के प्रति अपनी कुछ बातें रखी प्रधान कंवर ने उक्त समस्या को आगे रखने की बात कही व आने वाले समय में महिलाओं के लिए स्वदेशी कार्य को बढ़ावा देने की बात भी कही।
इस मौके पर प्रधान देवेंद्र कंवर, सरपंच यशोदा देवी कुमावत, उपसरपंच ज्ञानेश्वर पूरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रशासनिक अधिकारी राजेश्वरी वर्मा, सुपर वाइजर चंदा नवाल व किशोर सिंह शक्तावत, बगदीराम गाडरी, सौभाग मल कुमावत, रामनारायण धाकड़, मनोहर धाकड़ सहित सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहयोगनी आशा एवं गांव की महिलाये व किशोरिया उपस्थित रही।

Don`t copy text!