वीरधरा न्यूज़।डूंगला @श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। किशन करेरी तालाब पर मेहमान परिंदों को निहारने पहुंच रहे हैं पर्यटक, जानकारी में ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसाइटी किशन करेरी पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि, सर्दियों के मौसम में किशन करेरी तालाब पर विदेशी पक्षियों का जमघट देखने को मिलता है। इसी के चलते पक्षी प्रेमी किशन करेरी तालाब पर पहुंचने लगे हैं। इस तालाब पर इन दिनों प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां देखते ही बनती हैं। किशन करेरी तालाब पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है। इस तालाब पर विभिन्न प्रजातियों की विदेशी मेहमान पक्षी देखने को मिल जाते हैं । इस तालाब पर पक्षियों की अठखेलियां प्राकृतिक हवा आनंद लेने के लिए कई पर्यटक दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। इसी संदर्भ में शनिवार को सुखदेव दास जी महाराज, प्रतिपक्ष नेता राजा चौधरी बड़ीसादड़ी ,पंचायत समिति सदस्य शोभा लाल पुरोहित, बड़वाई सरपंच शंकरलाल मेघवाल, उदयपुर से पर्यावरण प्रेमी शिवेंद्र सिंह जादौन ,वाइल्ड लाइफ़ फोटोग्राफर मयंक वैष्णव, पूर्व चेयरमैन हेमंत साहू नगर पालिका भिंडर, प्रेम भाई चित्तौड़गढ़ उपस्थित थे। पक्षी मित्रों ने उपस्थित पर्यटकों को पक्षियों का परिचय करवाया। पर्यटकों द्वारा पक्षियों की तस्वीरें अपने अपने कैमरे में कैद की , पक्षी द्वारा अठखेलिया देखते ही बन रही थी। पर्यटकों ने इन अठखेलियो को अपने कैमरे में कैद किया।
Invalid slider ID or alias.